जांजगरी चांपा में वायरल फीवर का कहर, जिला अस्पताल के बेड हुए फुल,130 की जगह भर्ती हैं 250 मरीज

लखेश्वर यादव/जांजगरी चांपाः जांजगीर चांपा जिले में लगातार मौसम के बदलने से लोगों के जीवन में भी काफी प्रभाव पड़ रहा है. बारिश के कारण तापमान कम होता है, तो कुछ समय बाद धूप निकलने से उमस भरी गर्मी से लोगों को वायरल फीवर हो रहा है. इसके साथ ही जिले में खराब पानी पीने के कारण से रोजाना 5- 6 डायरिया के मरीज भी मिल रहे हैं. जिसके चलते जिला अस्पताल में ईलाज के लिए रोजाना मरीजों की भीड़ रहती है. वर्तमान में मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण बेड फुल हो गया है.

अपको बता दे, कि वर्तमान में जांजगीर जिला अस्पताल में रोजाना ओपीडी में 250 से 300 मरीज ईलाज करवा रहे हैं. वहीं आईपीडी भी 50- 70 लोग ईलाज के लिए आ जाते है. जिला अस्पताल सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल होने के कारण आसपास के ग्रामीण लोग भी बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल आते हैं. यही वजह है कि मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वर्तमान में जिला अस्पताल में 100 बेड के अस्पताल में बेड की संख्या 130 के करीब हो चुकी है फिर भी बेड फुल हैं.

गंभीर हालत में मरीज इमरजेसी में भर्ती
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत ने बताया कि मरीजों की संख्या अधिक होने से कई बार बेड फुल हो जाते हैं. लेकिन कई बार ज्यादा गंभीर मरीजों को आन इस इमरजेंसी भर्ती किया जा रहा है, इसके साथ ही जरूरी होने पर बरामदे में बेड लगाकर इलाज किया जा रहा है. और जांजगीर में प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र (पुराना जिला अस्पताल) में भी मरीजों की सुविधा की बात कही हैं.

.

FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 20:36 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *