
किसान जनसभा को संबोधित करते किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी
– फोटो : संवाद
विस्तार
गोंडा-इगलास मार्ग स्थित ढांड पर जहरीली शराब कांड के आरोपी अनिल की रिहाई सहित अन्य मांगों को लेकर बेमियादी धरना 18 दिसंबर को नौवें दिन भी जारी रहा। धरनास्थल पर किसान सभा की अध्यक्षता कृपाल सिंह व संचालन जयपाल सिंह चांदपुर ने किया। भाकियू चढूनी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि जुल्म करने से बडा पाप जुल्म सहना है। उन्होंने शराब कांड सीबीआई जांच की मांग की।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने किसान को बदहाल स्थिति में पहुंचा दिया है। जब केंद्र में मोदी की सरकार आई तो देश पर 15 लाख करोड़ रुपये का कर्जा था, आज 155 लाख करोड़ रुपये का कर्जा है। सरकार पूंजीपतियों को प्रतिदिन बढ़ावा दे रही है।
किसान नेता रामबाबू कटेलिया ने कहा कि चारों स्तंभ भ्रष्ट हैं। निर्दोषों को बचाने तक धरना और आंदोलन जारी रहेगा। मंगलवार को क्षेत्र में बाइकों की रैली निकाली जाएगी। मौके पर भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, भाकियू हरपाल गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह, हरीराज सिंह, कैप्टन हरपाल सिंह, बाजीलाल, जगराम सिंह अन्य लोग मौजूद रहे।