जसीडीह-पटना रूट से बड़ी खबर, डुमरी स्टेशन पर 2 ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी

गुलशन कश्यप/जमुई: जसीडीह-पटना मुख्य रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रेलवे ने ट्रेन के ठहराव की घोषणा करते हुए इसको हरी झंडी दी है. इसके बाद अब इस स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों को इस ट्रेन में यात्रा करने का लाभ मिल सकेगा. इतना ही नहीं लंबे समय से इस ट्रेन के स्टेशन पर ठहराव की मांग की जा रही थी, जिसको मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. इसके बाद अब इस ट्रेन का ठहराव जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा.

जानिए, इस स्टेशन पर रुकेगी कौन सी ट्रेन
दरअसल रेलवे ने गाड़ी सांख्या-03571 और गाड़ी संख्या-03572 जसीडीह-मोकामा-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के ठहराव को लेकर या घोषणा की है. यह ट्रेन जसीडीह-पटना मुख्य रेलखंड पर डुमरी हॉल्ट पर रुकेगी. हालांकि यह कितने बजे रुकेगी इसको लेकर अभी तक रेलवे के द्वारा जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन, इस ट्रेन के रुकने से यहां के लोगों को काफी फायदा मिल सकेगा.

जसीडीह से मोकामा के बीच चलने वाली ट्रेन के ठहराव से यहां के लोग भी ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे और मोकामा तथा जसीडीह की यात्रा आसानी से कर सकेंगे.

एक और ट्रेन के ठहराव को मिली है मंजूरी
इतना ही नहीं डुमरी हाल्ट पर एक और ट्रेन के ठहराव की मंजूरी दी गई है. गौरतलब है कि डुमरी हाल्ट लखीसराय स्टेशन और हाथीदाह स्टेशन के बीच पड़ता है और इस पर बड़ी संख्या में लोग यात्रा भी करते हैं. ऐसे में मोकामा जसीडीह पैसेंजर के अलावा इस स्टेशन पर गाड़ी संख्या-03209 तथा गाड़ी संख्या-03210 किऊल मोकामा किऊल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के भी ठहराव की घोषणा की गई है.

बिहार में तेज हवा के झोंके के साथ होगी बारिश, बरसेंगे ओले, व्रजपात की भी संभावना, येलो अलर्ट जारी

हालांकि यह दोनों ट्रेन किस तिथि से इस स्टेशन पर रुकेगी इसको लेकर भी रेलवे के द्वारा जानकारी साझा नहीं की गई है. रेलवे के द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि दोनों ट्रेनों का जल्द ही इस स्टेशनों पर ठहराव शुरू किया जाएगा. ऐसे में इस स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Jamui news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *