जसप्रीत बुमराह रांची नहीं पहुंचे… चौथे टेस्ट के लिए क्या है टीम इंडिया का प्लान, मुकाबला 23 फरवरी से

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए मंगलवार शाम रांची पहुंच गई. रोहित शर्मा एंड कंपनी शाम 4 बजे जब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंची तो एक खास बात देखने को मिली. टीम इंडिया के इन क्रिकेटरों के साथ जसप्रीत बुमराह नहीं थे. केएल राहुल भी टीम के साथ नहीं थे, लेकिन उनके टीम से बाद में जुड़ने की उम्मीद है.

भारत और इंग्लैंड के (India vs England) बीच चौथा टेस्ट 23 फरवरी, शुक्रवार से खेला जाना है. भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. इस कारण इंग्लैंड के लिए रांची टेस्ट मैच करो या मरो जैसा मुकाबला बन गया है. अगर उसे सीरीज जीतने की उम्मीद कायम रखनी है तो रांची में जीत दर्ज करनी होगी. भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड से बेहतर स्थिति में है. अगर वह रांची टेस्ट जीत लेती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. अगर रांची टेस्ट ड्रॉ हो जाता है तो भारत सीरीज में अजेय हो जाएगा.

जीत के बाद भी प्लेइंग XI में 2 बदलाव करेंगे रोहित शर्मा! इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और इंग्लैंड की टीमें प्राइवेट जेट से राजकोट से रांची पहुंचीं. इसमें खास बात यह देखी गई कि भारतीय क्रिकेटरों के साथ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नहीं थे. माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच में रेस्ट दिया जाएगा. उनकी जगह मुकेश कुमार याद आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

Tags: India Vs England, Indian Cricket Team, Jasprit Bumrah, Team india

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *