
जवाहर नवोदय विद्यालय
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अलीगढ़ के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा को लेकर डीएवी इंटर कॉलेज में बैठक हुई। 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। डीआईओएस सर्वदानंद ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र डीएवी इंटर कॉलेज अलीगढ़, टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़, रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर कॉलेज अलीगढ़, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज अकराबाद, गांधी इंटर कॉलेज चंडौस, श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज इगलास, लगसमा इंटर कॉलेज गोंडा, श्री जमुना खंड इंटर कॉलेज टप्पल, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अतरौली, श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज, पंडित मौजी राम इंटर कॉलेज हरदुआगंज, हेम विद्या निकेतन खैर में परीक्षा होगी। इस अवसर पर डॉ. विपिन कुमार वार्ष्णेय, रामसमुझ सिंह, सोनेश उपाध्याय तरुण कुमार आदि मौजूद रहे।