जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं व 11वीं की इस दिन होगी प्रवेश परीक्षा

निखिल स्वामी/बीकानेर:- जवाहर नवोदय विद्यालय में समानान्तर प्रवेश चयन परीक्षा चयन सत्र 2024-25 के लिए सूचना जारी की गई है. कक्षा 09वीं और 11वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित होगी. समानांतर प्रवेश चयन परीक्षा-2024 के प्रवेश पत्र ऑनलाइन मिलने प्रारम्भ हो गए हैं. जिले में इसके लिए तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

कक्षा 9वीं के लिए शहीद मेजर पूर्णसिंह फोर्ट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 384, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सार्दूल में 396 और कक्षा 11वीं के लिए पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, गजनेर में प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 205 रखी गई है.

इस वेबसाइट से प्रवेश पत्र करें डाउनलोड
आवेदक अपना प्रवेश पत्र किसी भी इंटरनेट सेवा केन्द्र, साईबर कैफे या ई-मित्र से नवोदय विद्यालय समिति, मुख्यालय, नोएडा की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण संख्या एवं जन्म तिथि से डाउनलोड कर सकते हैं. सभी ऑनलाइन आवेदक अपना प्रवेश पत्र 10 फरवरी 2024 से पूर्व आवश्यक रूप से डाउनलोड कर लें.

नोट:- JEE Main Answer Key 2024: जेईई-मेन सेशन-1 का आंसर-की जारी, इस तारीख तक करा सकते हैं आपत्ति दर्ज

असुविधा होने पर करें संपर्क
प्राचार्य इलियास खान ने बताया कि प्रवेश पत्र प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा या प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर जवाहर नवोदय विद्यालय, गजनेर जिला-बीकानेर के मोबाइल नंबर 9414975055 पर कार्यालय समय प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Bikaner news, Education news, Local18, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *