राहुल मनोहर/सीकर. जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. जवाहर नवोदय विद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन समानान्तर चयन परीक्षा कक्षा 9वीं व 11वीं के लिए सत्र 2024-25 में आमंत्रित किए गए हैं. विद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख भी जारी कर दी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 है.
प्रचार्य एच.पी.बैरवा ने बताया कि जिले के समस्त इच्छुक अभ्यर्थियों के अभिभावक निर्धारित तारीख से पूर्व अपना आवेदन पत्र अधिकारिक वेबसाईट https//cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर ऑनलाइन भरकर सबमिट कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन भरते समय छात्र की समस्त जानकारी भरनी होगी. आवेदन फार्म में छात्र से पूर्व में पढ़ी गई कक्षाओं की जानकारी भी मांगी जाएगी. आवेदन पत्र भरते समय किसी भी तरह की समस्या होने पर नवोदय विद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. विद्यार्थी या अभिभावक आवेदन फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की समस्या होने 9416504759 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
आवेदन से पहले जान ले यह जानकारी
नवोदय विद्यालय में केवल उसी जिले के छात्र हिस्सा ले सकते हैं जिस जिले में नवोदय विद्यालय स्थापित है. कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा- 3, 4 और 5 होना जरूरी है. इस स्कूल में 75 फीसदी सीटें ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए हैं. वहीं, 25 फीसदी सीटें शहरी छात्रों के लिए होती हैं. जो छात्र कक्षा 3, 4 या 5 में से कोई भी कक्षा शहरी क्षेत्र के स्कूल से पढ़ा है, उसे शहरी छात्र माना जाएगा. ग्रामीण कोटे में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कक्षा 3, 4 या 5 की परीक्षाएं स्थानीय सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से पास करना जरूरी है.
.
Tags: Education news, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 14:06 IST