नई दिल्ली:
शाहरुख खान की मूवी जवान बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. इस फिल्म के सीन से लेकर डायलॉग, सॉन्ग्स सहित छोटे से छोटे किरदार के लिए आए कलाकार तक यादगार बन गए हैं. खासतौर से शाहरुख खान की गर्ल गैंग जो फिल्म में भी हावी रही और फिल्म के बाहर भी उनके खूब चर्चे हैं, उन्हीं में से एक हैं रिद्धि डोगरा, जो शाहरुख खान की कावेरी अम्मा बनी हुई नजर आई हैं. ये रोल करने का फैसला लेना पाना रिद्धि डोगरा के लिए आसान नहीं था. लेकिन एक चर्चा के बाद वो ये रोल करने के लिए तैयार हो गईं.
यह भी पढ़ें
इस तरह हुईं तैयार
जूम टीवी से चर्चा में रिद्धी डोगरा ने बताया कि जब उन्हें ये रोल ऑफर हुआ तो उनका पहला रिएक्शन ये था कि उन का दिल मत तोड़ो. उन्हें क्यों शाहरुख खान की मां का रोल करने पर मजबूर कर रहे हैं. लेकिन इसी दौरान उन्होंने महसूस किया कि एटली जैसे कद के डायरेक्टर उन्हें इस रोल में कास्ट करने को लेकर काफी गंभीर हैं, जिसे देखकर वो ये रोल करने के लिए तैयार हो गईं. हालांकि उन्हें ये डाउट था कि क्या वो 60 की उम्र की दिखाई देते हुए शाहरुख खान की कावेरी अम्मा लग सकेंगी.
एटली ने बताई वजह
रिद्धि डोगरा ने इसके आगे बताया कि एटली क्यों उन्हें ही इस रोल में लेना चाहते थे. रिद्धी के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर एटली ने उनसे कहा कि उनमें हर किस्म का रोल करने का हुनर तो है ही साथ ही इस रोल के लिए जो स्ट्रेंथ चाहिए वो भी उनके पास है. एटली ने उन्हें ये भी कहा कि ये रोल फ्लेशबैक में भी काफी अहमियत रखता है. क्योंकि तब उन्हें यंग नजर आना है और उसके बाद शाहरुख खान को पालने वाली कावेरी अम्मा का किरदार निभाना है. इसके लिए चेहरे के एक्सप्रेशन और आंखों से पूरे जज्बात बयां करने होंगे. एटली से इतना सुनने के बाद वो इस रोल के लिए तैयार हो गईं.
.