‘जवान’ के फैंस को मिला सरप्राइज! रिलीज किया नया गाना ‘फर्राटा’, दिखी शाहरुख-दीपिका की खूबसूरत केमिस्ट्री

नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के सबसे पसंदीदा सितारों में से दो दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का अपनी केमिस्ट्री से स्क्रीन पर धमाल मचाने का इतिहास है. ‘ओम शांति ओम’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में उनकी जोड़ी से लेकर ‘लुंगी डांस’ और ‘दर्द-ए-डिस्को’ जैसे चार्ट-टॉपिंग गानों तक, उनके सपोर्ट ने दर्शकों को हमेशा दीवाना बनाया है.

ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ की जोरदार सफलता ने फैन्स को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री के लिए और अधिक तरसने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में फिल्म के निर्माता अब फिल्म से धमाकेदार गीत ‘फर्राटा’ रिलीज करने के लिए तैयार हैं, जहां शानदार जोड़ी का मैग्नेटिक कनेक्शन देखने लायक है, जो एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा रहा है.

‘जवान’ ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है, बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से प्रशंसा हासिल की है. फिल्म की प्लॉट, स्टनिंग विजुअल्स और पसंदीदा जोड़ी की शानदार केमिस्ट्री ने इसे एक सिनेमाई अनुभव को बढ़ाया ही है और जो फिलहाल तो थमता नहीं दिख रहा है.

‘फर्राटा’ में शाहरुख-दीपिका की जादुई केमिस्ट्री
‘जवान’ के लेटेस्ट गीत ‘फर्राटा’ में उनकी जादुई ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दूसरे ही लेवल पर है. यह गाना, साल के मोस्ट एंटरटेनिंग गानों में से एक बन गया है, जिसमें उनकी आकर्षक केमिस्ट्री दिखाई गई है, जो दर्शकों को सरप्राइज कर देती है. गाने के लीरिक्स चंद्रबोस के हैं, जिन्हें नकाश अजीज, जोनिता गांधी, अरिवू ने गाया है और इसे अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है और फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.

एटली के निर्देशन में बनी थी ‘जवान’
‘जवान’ एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है. यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हुई थी.

Tags: Deepika padukone, Shahrukh khan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *