New Criminal Laws: दिल्ली पुलिस में अब कॉन्स्टेबल से लेकर अफसर तक सबकी ‘क्लास’ लगने वाली है. इस क्लास में दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल से लेकर स्पेशल सीपी तक सभी का शामिल होना अनिवार्य है. दिल्ली पुलिस मुख्यालय के आदर्श ऑडिटोरियम में शुरू हुई पहली क्लास के स्टूडेंट बने हैं दिल्ली के सभी थानों के एसएचओ और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी.
जी हां, चार दिन चलने वाली इस क्लास में संसद द्वारा पास किए गए नए क्रिमनल लॉ के प्रावधानों से दिल्ली पुलिस के हर जवान को रूबरू कराने के मकसद से इस क्लास की शुरूआत की गई है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस अकादमी ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारका के साथ अनुबंध किया है.
अनुबंध के तहत, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने दिल्ली पुलिस के जवानों से लेकर स्पेशल सीपी के लिए एक खास प्रोग्राम डिजाइन किया है. जिससे कम से कम समय में उन्हें नए कानूनों के प्रावधानों के बाबत विस्तृत जानकारी दी जा सके. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान, दिल्ली पुलिस के प्रत्येक सदस्य को भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के सभी प्रावधानों से अवगत कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 20 रुपए की फोटो ने फेरा अरमानों पर पानी, कबाड़ा हुई सैकडों नौजवानों की जिंदगी, जानें क्या है पूरा मामला
दिल्ली पुलिस के अनुसार, दिल्ली पुलिस का अगला बैच 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इस बचै में 5500 जांच अधिकारियों के साथ सीसीटीएनएस ऑपरेटरों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 21:33 IST