जवानों को रक्षा सूत्र बांधने पहुंची बहनों के छलके आंसू, गाए देशभक्ति गीत 

अनूप पासवान/धमतरी. रक्षाबंधन का पर्व नजदीक है. ऐसे में जगह-जगह उसकी धूम मची हुई है. छत्तीसगढ़ के धमतरी में भी भाजपा मंडल नगरी, कुकरेल, बेलरगांव से महिला मोर्चा की बहने नगरी सिहावा क्षेत्र में सुरक्षा में लगे जवानों और थाना में तैनात पुलिस कर्मियों को रक्षासूत्र बांधने पहुंचीं.

महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बोरई थाना, बोरई सुरक्षा कैम्प, सीतानदी सुरक्षा कैम्प, बिरनासिल्ली सुरक्षा कैम्प, सिहावा थाना, मेचका थाना, मेचका सुरक्षा कैम्प और अंत नगरी थाना में जाकर क्षेत्र के सुरक्षा में लगे जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की.

इस दौरान जवानों के द्वारा देशभक्ति गीत गया गया. भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता की आंखों से आंसू छलक पड़े. महिला मोर्चा ने बताया कि भाजपा की परंपरा रही है कि हिंदू धर्म की रक्षा-सुरक्षा हेतु प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर हम महिला मोर्चा की बहने थाने व कैंपों में जाकर सुरक्षा में तैनात जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु जीवन की कामना करती हैं.

बताया कि जवानों को राखी बांधते हुए महिलाएं भावुक हो गईं और जवान भी भावुक नजर आए. इस अवसर पर फौजी और पुलिस के भइयों ने देशभक्ति गीत गाकर बहनों का स्वागत किया. बहनों ने भी पूरी परंपरा से रखी बांधकर उनका उत्साहवर्धन किया.

Tags: Korba news, Local18, Rakshabandhan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *