जवानों को घेरा, मिर्च पाउडर डाल पराली जलाई और लाठी से… किसान आंदोलन पर पुलिस का बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर दो प्रदर्शन स्थलों में से एक खनौरी सीमा पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत और करीब 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद बुधवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. हालांकि, प्रदर्शनकारी किसानों को लेकर अब हरियाणा पुलिस ने बड़ा दावा किया है. हरियाणा पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए प्रदर्शनकारी किसानों ने लाठी-डंडे का इस्तेमाल किया. एक अधिकारी ने कहा कि दाता सिंह-खनौरी सीमा पर ‘दिल्ली चलो’ मार्च के बीच प्रदर्शनकारी किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच झड़प के बाद कम से कम 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हरियाणा पुलिस की एक सीनियर अधिकारी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘प्रदर्शनकारियों ने दाता सिंह-खनौरी सीमा पर पुलिस कर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया और पराली में मिर्च पाउडर डालकर उसमें आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर लाठियों से भी हमला किया और पथराव किया. करीब 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.’

वीडियो में हरियाणा पुलिस की अधिकारी ने कहा, ‘जलती हुई पराली से निकलने वाले जहरीले धुएं के कारण वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को सांस लेने दिक्कत हुई और विजिबिलिटी की समस्याओं का सामना करना पड़ा.’ उन्होंने कहा, ‘हम प्रदर्शनकारियों से ऐसी गतिविधियों का सहारा नहीं लेने की अपील करते हैं क्योंकि जहरीला धुआं न केवल क्षेत्र में दृश्यता कम करता है बल्कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों के प्रयासों में भी बाधा डालता है. इससे दोनों पक्षों के लिए खतरा पैदा होता है और दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है.’

अधिकारी ने आगे कहा, ‘हरियाणा पुलिस प्रदर्शनकारियों से अपील करती है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति बनाए रखने में हमारा सहयोग करें.’ बता दें कि इससे पहले दिन में हरियाणा पुलिस के उप-निरीक्षक विजय कुमार, जो किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के बाद टोहाना सीमा पर तैनात थे, की तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई. हरियाणा पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, ‘हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार का देर सांय हुआ निधन. किसान आंदोलन के दौरान टोहाना बॉर्डर पर तैनात थे विजय कुमार. ड्यूटी के दौरान अचानक हुई तबीयत खराब, आंदोलन में अब तक तीन पुलिस अधिकारियों का हो चुका देहांत. पुलिस महानिदेशक ने किया दुख व्यक्त.’

Kisan Andolan: जवानों को घेरा, मिर्च पाउडर डाल पराली जलाई और लाठी से... किसान आंदोलन पर पुलिस का खुलासा

हरियाणा पुलिस के मुताबिक, किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन में अब तक तीन पुलिस अधिकारी अपनी जान गंवा चुके हैं. सूत्रों ने बताया कि इस बीच गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पंजाब सरकार को एक एडवाइजरी भेजकर किसान आंदोलन के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा है. फिलहाल, दो दिनों के लिए आंदोलन थम गया है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू सीमा पर संवाददाताओं से कहा कि वे शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति तय करेंगे. गतिरोध को समाप्त करने के प्रयास में तीन केंद्रीय मंत्रियों के एक दल के साथ रविवार रात को चौथे दौर की वार्ता के पश्चात दो दिन की शांति के बाद खनौरी और शंभू में पंजाब के किसानों ने सुबह अपना आंदोलन फिर से शुरू कर दिया.

Tags: Farmer Protest, Haryana news, Haryana police, Kisan Andolan, Punjab news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *