अभिषेक तिवारी/दिल्ली. अगर जिंदगी में चुनौतियां आएं, तो कभी हार नहीं माननी चाहिए. चुनौतियों का सामना करते हुए कुछ नया करने की ठानेंगे, तो कामयाबी मिल ही जाएगी. इसका बहुत अच्छा उदाहरण मध्य प्रदेश के रहने वाले प्रवीण शुक्ल हैं. दरअसल तमाम प्रयास के बाद भी उनको नौकरी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने आयुर्वेद ब्यूटी प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में कदम रखने का निर्णय लिया. इसमें वह न सिर्फ सफल हुए बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं.
लोकल 18 को प्रवीण शुक्ल ने बताया कि मुझे जवानी में नौकरी नहीं मिली थी. तब मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं? फिर साल 2015 में मुझे आयुर्वेद ब्यूटी प्रोडक्ट का व्यवसाय करने का आइडिया आया और मैंने इस पर काम करना शुरू कर दिया. मैंने अपनी कंपनी कृतिका हर्बल को साल 2017 में आयुष मंत्रालय से भी प्रमाणित कराया. आज हमारा यह हर्बल प्रोडक्ट पूरे भारत में छाया हुआ है. साथ ही बताया कि आज वह 49 साल के हैं और जवानी के दिनों में नौकरी नहीं मिलने का उनको कोई मलाल नहीं है.
महीने में 20 लाख का टर्नओवर
प्रवीण शुक्ल ने बताया कि इस वक्त हम एलोवेरा जेल, हेयर ऑयल, हर्बल शॉप समेत कई सारे हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर काम कर रहे हैं. साथ ही बताया कि मध्य प्रदेश के साथ-साथ भारत में लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए रॉ मटेरियल हम सीधा किसान से खरीदते हैं. साथ ही बताया कि आज कृतिका हर्बल में 10 लोग काम करते हैं. जबकि आज हमारा महीने का टर्नओवर 15 से 20 लाख रुपये है.
.
Tags: Delhi news, Local18, Rewa News, Success Story
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 16:54 IST