जरूरत है तो ले जाइए…अधिक है तो दे जाइए, जानें छपरा में क्यों बनाया गया यह खास स्टॉल

विशाल कुमार/छपरा: सारण जिला मुख्यालय में एक ऐसा स्टॉल है, जो शायद हीं किसी अन्य जगहों पर नजर आता होगा. यहां लोग स्वेच्छा से जरूरतमंदों के लिए वस्त्र रख जाते हैं और जिन्हें जरूरत रहती है वे अपनी आवश्यकता अनुसार वहां से नि:शुल्क वस्त्र ले जाते हैं. छपरा शहर के साहेबगंज स्थित सोनार पट्टी दुर्गा स्थान के पास स्थानीय लोगों ने इस स्टॉल को चालू किया है. जिन लोगों को इस स्टॉल के बारे में जानकारी है वे अपने पुराने कपड़े रख कर चले जाते हैं. यहां यह स्टाॅल पिछले चार वर्षो से चल रहा है. इससे लोगों का जुडने का सिलसिला जारी है.

स्टॉल के माध्यम से जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाता है कपड़ा
खास बात यह है कि इस स्टॉल के पास जो बैनर लगा है स्लोगन भी अलग अंदाज का लिखा हुआ है. बैनर में लिखा हुआ है कि नेकी की दीवार, जरूरत है तो ले जाइये, यदि आपके पास है तो दे जाइये. इस लाइन को देखकर लोग प्रभावित भी होते हैं. लोग घर में रखें एक्स्ट्रा कपड़े को रख जाते हैं.

कपड़ा भी ऐसा होता है कि देखते ही आपको पसंद आ जाएगा. कपड़ों को देखकर ऐसा लगाता है कि किसी दुकान से खरीदकर लाया गया है. यहां से वस्त्र ले जाने में कोई भी जरूरतमंद संकोच नहीं करते हैं. इस स्टॉल पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाओं के लिए भी कपड़े उपलब्ध रहता है. इस स्टॉल का संचालन और देखरेख जय भोले भंडारी सेवा दल और स्थानीय लोगों के सहयोग से किया जाता है.

चार वर्षों से संचालित हो रहा है यह स्टॉल
धनु कुमार ने बताया कि जरूरतमंद के लिए यहां स्टॉल लगाकर वस्त्र वितरण किया जाता है. उन्होंने बताया कि जिनके पास एक्स्ट्रा कपड़ा है और चाहे वह सी भी साइज में हो, लोग कपड़े को यहां लाकर रख देते हैं. इस पहल के माध्यम से जय भोले भंडारी सेवा दल वैसे लोगों की मदद करता है जो आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब तबके से आते हैं. ऐसे लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते हैं. पिछले चार वर्षों से यह स्टॉल संचालित हो रहा है. इसमें आम लोगों का भी सहयोग मिलता है. वहीं गर्मी के मौसम में यहां लोगों के लिए पानी का भी प्रबंध किया जाता है.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *