हाइलाइट्स
हूथी के लड़ाकों ने नवंबर से लेकर अब तक दर्जनों ड्रोन और मिसाइलों से 27 हमले किए हैं.
अमेरिका-ब्रिटेन की तरफ से यह हमला लगातार चेतावनी जारी करने के एक हफ्ते बाद हुआ है.
वॉशिंगटनः यमन में चरमपंथी संगठन हूथी के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन ने हमला शुरू कर दिया है. इस दौरान दोनों देशों की सेनाओं ने हूथी के ठिकानों पर युद्धपोत से मिसाइलें दागीं और लड़ाकू विमान के जरिए जमकर बमबारी की. पिछले कुछ समय से हूथी आतंकियों द्वारा मर्चेंट शिप को निशाना बनाया जा रहा है, जिसके खिलाफ एक्शन लेते हुए अमेरिका ने हमला करने का फैसला किया. कई अमेरिकी अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि सेना ने हूथी के जिन ठिकानों पर हमले किए उनमें लॉजिस्टिक हब, एयर डिफेंस सिस्टम और हथियार भंडारण वाले जगह शामिल हैं.
वहीं इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि लाल सागर में लगातार मर्चेंट शिप को निशाना बनाने के कारण अमेरिकी और् ब्रिटिश सेना ने रक्षात्मक कार्रवाई करते हुए सफल हवाई हमला किया है. एक बयान में, बाइडन ने कहा कि ईरान समर्थित समूह पर यह हमला ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा और नीदरलैंड के “समर्थन” से किए गया है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आगे की कार्रवाई का आदेश देने में वह “संकोच नहीं करेंगे.”
बता दें कि अमेरिका-ब्रिटेन की तरफ से यह हमला लगातार चेतावनी जारी करने के एक हफ्ते बाद हुआ है. अधिकारियों ने सैन्य अभियानों पर चर्चा के लिए नाम न छापने की शर्त पर हमलों की पुष्टि की. हालांकि, मंगलवार को, हूथी विद्रोहियों ने लाल सागर में नौवहन को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइलों की अब तक की सबसे बड़ी बमबारी की, जिसके जवाब में अमेरिकी और ब्रिटिश जहाजों और अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने 18 ड्रोन, दो क्रूज मिसाइलों और एक जहाज-रोधी मिसाइल को मार गिराया.
विद्रोहियों ने नवंबर से लेकर अब तक दर्जनों ड्रोन और मिसाइलों से 27 हमले किए हैं. गुरुवार को कहा कि यमन में उसकी साइटों पर अमेरिकी सेना के किसी भी हमले से भयंकर सैन्य प्रतिक्रिया होगी. समूह के सर्वोच्च नेता अब्देल मालेक अल-हौथी ने एक घंटे के भाषण के दौरान कहा, “किसी भी अमेरिकी हमले की प्रतिक्रिया न केवल उस ऑपरेशन के स्तर पर होगी जो हाल ही में 24 से अधिक ड्रोन और कई मिसाइलों के साथ किया गया था. यह उससे भी बड़ा होगा.”
.
Tags: America News, Joe Biden
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 08:21 IST