जय सिया राम… रामलला के आराम से होंगे दर्शन, ठहरना-खाना होगा मुफ्त, यहां जानें सब

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या विश्व पटल पर अपनी संस्कृति का परिचय दे रही है. चारों तरफ अयोध्या की चर्चा चल रही है. वहीं, देश के राम भक्त अयोध्या में विराजमान रामलला के दर्शन पूजन करने के लिए व्याकुल हो रहे हैं. अगर आप भी अपने परिवार के साथ अयोध्या आने का प्लान कर रहे हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है.

दरअसल अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम विराजमान हो गए हैं. प्रभु राम के विराजमान होने के साथ ही अयोध्या में लाखों की संख्या में राम भक्त दर्शन पूजन करने आ रहे हैं. आप अगर अयोध्या आ रहे हैं, तो आपको दो प्रमुख मार्ग मिलेंगे. इसमें पहला मार्ग राम पथ होते हुए जन्मभूमि पथ पर मिलेगा, तो दूसरा मार्ग राम पथ होते हुए भक्ति पथ पर मिलेगा. इन दोनों मार्ग से आप रामलला के आसानी से दर्शन पूजन करने के लिए जा सकते हैं.

मिलेगी फ्री लॉकर की सुविधा
इस बीच जैसे ही आप बिरला धर्मशाला के सामने जन्मभूमि पथ पर आते हैं, वैसे ही राम मंदिर द्वारा संचालित सुविधा केंद्र दिख जाएगा. इस जगह आपको फ्री मिलने वाली सुविधाएं नजर आएंगी. अगर आप दर्शन संबंधित जानकारी के लिए पूछताछ करते हैं, तो यहां आपको एक काउंटर मिलेगा. राम मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए राम मंदिर ट्रस्ट फ्री में पीने के पानी की सुविधा के अलावा 25000 लॉकर की फ्री सुविधा दे रहा है. इसके अलावा दिव्यांगजन और वृद्धजन के लिए फ्री हुई व्हीलचेयर की सुविधा भी है.

अलग-अलग स्थान पर भोजन की व्यवस्था
बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा की सुविधा भी फ्री रखी है. वहीं, भक्तों के ठहरने के लिए भी कई जगहों पर अस्थायी टेंट सिटी का निर्माण किया है, जहां आप रात्रि गुजार सकते हैं. इसके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अलग-अलग स्थान पर भोजन की व्यवस्था की गई है, जो कि एकदम फ्री है.

Tags: Lord Ram, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya, Ram mandir news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *