‘जय श्री राम…’ के नारों से गूंजा टाइम्स स्क्वायर, प्राण प्रतिष्ठा का जश्न

हाइलाइट्स

टाइम्स स्क्वायर पर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का जश्न मनाया गया.
इस दौरान टाइम्स स्क्वायर पर जय श्री राम के नारे लगे हैं.

Pran Pratishtha Celebration In New York Times Square: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कल सोमवार को हो गई. प्राण प्रतिष्ठा का जश्न भारत समेत पूरे दुनिया में मनाया गया. रामधुन से न्यूयॉर्क शहर का प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर भी अछूता नहीं रहा. यहां भी जश्न मनाने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे थे. इसी जश्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार हॉलीवुड से स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक साध्वी भगवती सरस्वती ने अयोध्या में श्री राम लला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का जश्न मनाने के लिए यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ का नेतृत्व कर रही थीं. बता दें कि साध्वी लगभग 30 सालों से परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में रह रही हैं.

पढ़ें- कनाडा में घरों के पड़े लाले तो ट्रूडो सरकार ने बंद किए दरवाजे, विदेशी छात्रों पर लगाई पाबंदी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस जश्न समारोह में ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लग रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए, साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि यह जश्न का कार्यक्रम न केवल अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का प्रतीक है, बल्कि देश की एकता का प्रतीक ‘राष्ट्र मंदिर’ भी है.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का US में भी जश्न, 'जय श्री राम...' के नारों से गूंजा टाइम्स स्क्वायर- Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइम्स स्क्वायर में सारे भारतीय राम की गीतों पर झूम, नाच और गा रहे हैं. सबके हाथों में राम के चित्र वाले झंडे हैं. टाइम्स स्क्वायर की स्क्रीन पर राम की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं. कई लोगों ने राम की तस्वीर वाले भगवा झंडे लहराए. वहीं टाइम्स स्क्वायर पर ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर’ के सदस्यों ने लड्डू बांटे.

Tags: Ayodhya ram mandir, New York, Ram Mandir ayodhya, US News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *