‘जय भीम- जय भारत’ बोलने पर दलित छात्र की पिटाई का मामला गरमाया, FIR के बाद जांच शुरू

संभल (उत्तर प्रदेश) .  उत्तर प्रदेश के संभल में एक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अनुसूचित जाति (एससी) के एक छात्र द्वारा भाषण समाप्त करने के बाद ‘जय भीम-जय भारत’ बोलने पर दो अन्य विद्यार्थियों ने उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. वहीं दूसरी ओर बलिया में गणतंत्र दिवस के दिन डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर वाले झंडे के अपमान का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक, संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे में स्थित स्कूल में पढ़ने वाले पीड़ित छात्र की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी. पुलिस के अनुसार, सरदार सिंह इंटर कॉलेज की 12वीं कक्षा के पीड़ित छात्र विकास गौतम ने आरोप लगाया कि उसने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर भाषण दिया और भाषण के समापन में ‘जय भीम-जय भारत’ कहा, जिसके बाद स्कूल के ही छात्र अजय कुमार ने उसे धमकी दी. शिकायकर्ता के मुताबिक, अजय कुमार ने स्कूल के बाहर दो अन्य विद्यार्थियों के साथ मिलकर उससे मारपीट की.

स्‍कूल कार्यक्रम के दौरान हुआ था झगड़ा
चंदौसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि बनिया ठेर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान तीन विद्यार्थियों में आपस में झगड़ा हो गया, जिसके संबंध में दो विद्यार्थियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्‍वेच्‍छा से किसी को चोट पहुंचाना), 504 (शांतिभंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गयी. उन्‍होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

अंबेडकर की फोटो के अपमान का वीडियो वायरल, बलिया में 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बलिया में गणतंत्र दिवस के दिन डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर वाले झंडे के अपमान का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो सार्वजनिक हुआ, जिसमें रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पकवाइनार गांव में कुछ लड़के संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की तस्वीर लगे झंडा को कथित तौर पर उखाड़कर पैर से दबाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने बताया कि आरोपी इस झंडे के स्थान पर तिरंगा झंडा लगाते हुए वीडियो में दिखाई दिए. पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि वीडियो के संबंध में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अतरसुआ गांव के ‘जय भीम भारती’ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Tags: B. R. ambedkar, Balia, Social media, Social media post, Social Media Viral, Up crime news, UP police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *