दौसा. राजस्थान के दौसा में 6-7 नवंबर को रात ढाई बजे खौफनाक हादसा हो गया. हरिद्वार से जयपुर जा रही बस कलेक्ट्रेट के पास रेलिंग तोड़कर पुलिया से नीचे गिर गई. बस जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग ट्रैक पर गिरी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. दूसरी ओर, रेलवे ट्रेक पर बस गिरने से जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन बन्द कर दिया गया. बस के रेलवे ट्रैक पर गिरने की खबर लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां ताबड़तोड़ मौके की तरफ दौड़ गईं. जिले के आला अधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. कुछ ही देर में दौसा डीएम कमर चौधरी सहित आला अफसर मौके पर पहुंच गए.
इस हादसे की सूचना जैसे ही रेलवे कंट्रोल रूम को मिली तो तत्काल जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग के अप-डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बन्द कर दिया गया. मौके पर रेलवे के अफसर भी पहुंच गए. मौके पर पहुंची कोतवाली, सदर, जीआरपी, आरपीएफ सहित कई थानों की पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला. उन्होंने घायलों को पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियों में अस्पताल भेज दिया. इधर, सायरन बजाती हुई कई गाड़ियां अस्पताल में घायलों को लेकर पहुंची तो इमरजेंसी यूनिट में हड़कंप मच गया. डॉक्टर ने दो महिलाओं सहित कुल चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. करीब 24 लोगों अस्पताल में भर्ती किया. इनमें से पांच लोगों के गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर रैफर कर दिया गया.
.
Tags: Dausa news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 09:12 IST