हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
पीएम नरेन्द्र मोदी का जयपुर दौरा
जयपुर शहर के परकोटे में होगा रोड शो
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में राजधानी जयपुर के किले को फतेह करने के लिए बीजेपी ने बड़ा प्लान तैयार किया है. जयपुर शहर की सभी आठ विधानसभा सीटों को जीतने के लिए बीजेपी ने पीएम नरेन्द्र मोदी के रोड शो के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. शहर के परकोटा इलाके में करीब पांच किलोमीटर लंबा रोड शो 21 नवंबर को होगा. इस दौरान परकोटे में पूरा शहर उमड़ने की संभावना है. बीजेपी इस रोड शो को लेकर बेहद उत्साहित है.
राजस्थान फतेह करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. अब चुनाव प्रचार खत्म होने में एक सप्ताह से भी कम का वक्त बचा है. इस लिहाज से बीजेपी के तमाम दिग्गज धुंआधार प्रचार में जुटे हुए हैं. बीजेपी के सबसे बड़े नेता और सबसे बड़े चेहरे पीएम मोदी भी राजस्थान में अलग अलग क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जयपुर शहर की आठ विधानसभा सीटों पर असर डालने के लिए बीजेपी ने बड़ा प्लान तैयार किया है.
रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां शुरू
21 नवंबर की शाम को पीएम मोदी जयपुर शहर के परकोटा इलाके में चुनाव प्रचार करेंगे. खास बात यह है कि इस बार सभा की बजाय प्रचार रोड शो के जरिए होने जा रहा है. जयपुर शहर बीजेपी ने पीएम मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जयपुर पहुंचने के बाद पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद जयपुर शहर के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में पूजा अर्चना कर रोड शो शुरू करेंगे.
ठाकुर जी के दर्शन कर रोड शो करने निकलेंगे पीएम मोदी
ठाकुरजी के दर्शन के बाद शुरू होने वाला पीएम मोदी का यह रोड शो बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार और नेहरू बाजार होते हुए अजमेरी गेट आएंगे. यहां से रोड शो किशनपोल बाजार और छोटी चौपड़ होते हुए चांदपोल स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगा. वहां पर रोड शो का समापन होगा. रोड शो का रूट करीब 5 किलोमीटर लंबा होगा. परकोटे की मुख्य रूप से किशनपोल, हवामहल और आदर्श नगर सीट बीजेपी के लिए चुनौती बनी हुई है. इस लिहाज से रोड शो के लिए परकोटा इलाके को ही चुना गया है.
जयपुर शहर में है ये आठ सीटें
दरअसल जयपुर शहर की आठ विधानसभा सीटों में परकोटे की हवामहल, किशनपोल और आदर्शनगर के अलावा सिविल लाइंस, सांगानेर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा और विद्याधर नगर सीट आती हैं. बीजेपी इस रोड शो के जरिए सभी विधानसभा सीटों का साधना चाहती है. इसके लिए रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है. बीजेपी शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि रोड शो के दौरान जगह-जगह विभिन्न समाजों और व्यापारिक संगठनों की ओर से स्वागत किया जाएगा. मंदिरों में स्वस्ति वाचन का आयोजन भी किया जाएगा.
.
Tags: Jaipur news, Pm narendra modi, Rajasthan bjp, Rajasthan Congress, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 16:40 IST