जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पिछले सप्ताह आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में चार सैनिकों के शहीद होने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को लगातार सांतवे दिन भी घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया तथा सांबा और पुंछ में पाकिस्तान से सटी सीमा पर नए सिरे से तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आतंकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख मनोज पांडे के साथ बुधवार को घटनास्थल का दौरा करने के लिए राजौरी पहुंचे हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, सुरक्षा बलों के वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।
अधिकारी ने कहा कि इलाके की हवाई निगरानी भी की जा रही है तथा आतंकवादियों का पता लगाने के लिए श्वान दस्ते को भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान घुसपैठ के सात मार्गों को बंद करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि राजौरी और पुंछ में लगातार पांचवे दिन भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और विशेष अभियान समूहों ने आज सुबह से सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तीन स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया है।
उन्होंने बताया कि सीमा रेखा पर घने कोहरे के कारण एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया।
अधिकारी ने बताया कि इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुंछ के किरनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भी ताजा तलाशी अभियान शुरू किया है।
उन्होंने बताया कि अभियान अभी भी जारी है।
अधिकारियों ने कहा कि रक्षा मंत्री क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान मृत पाए गए तीन नागरिकों के परिवारों से मिलने के लिए राजौरी और पुंछ की अपनी यात्रा के बाद राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सिंह चुनिंदा लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगे।
पुंछ में ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर बृहस्पतिवार को आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले के बाद सेना द्वारा पूछताछ के लिए उठाए गए तीन नागरिकों को शुक्रवार को मृत पाया गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।
रक्षा मंत्री की यात्रा चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) जनरल मनोज पांडे की सोमवार को पुंछ में घटनास्थल की यात्रा के बाद हुई, जहां उन्होंने सुरनकोट और पास के राजौरी जिले के थानामंडी वन क्षेत्र में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान की समीक्षा की।
जनरल पांडे ने सुरक्षाकर्मियों से सभी चुनौतियों के प्रति दृढ़ और दृढ़ रहने को कहा।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मृत नागरिकों के परिवारों को मुआवजा और नौकरी देने की घोषणा की है। इसमें कहा गया है कि चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सेना ने नागरिकों की मौत की गहन आंतरिक जांच का आदेश दिया और कहा कि वह जांच में पूर्ण समर्थन और सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।