जम्‍मू को आज मिलेगी नए एयरपोर्ट टर्मिनल की सौगात, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Jammu & Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्‍मू को आज नए एयरपोर्ट टर्मिनल की सौगात देने वाले हैं. जम्‍मू और कश्‍मीर की यात्रा पर जा रहे पीएम मोदी आज जम्‍मू एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का शिलान्‍यास भी करेंगे. आने वाले समय में जम्मू एयरपोर्ट की यह नई टर्मिनल बिल्डिंग न केवल सूबे की विकास यात्रा में मील का पत्‍थर साबित होगी, बल्कि इस विकास परियोजना से क्षेत्र के पर्यटन, व्यापार एवं आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा. 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अनुसार, जम्‍मू एयरपोर्ट नई टर्मिनल बिल्डिंग करीब ₹865 करोड़ की लागत से तैयार की जाएगी. करीब 40 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में प्रस्तावित यह नई टर्मिनल बिल्डिंग जम्मू एयरपोर्ट की वार्षिक यात्री सेवा क्षमता को 16.6 लाख से 40 लाख यात्रियों तक बढ़ा देगा. इस विकास परियोजना के पूरा होने के बाद जम्मू एयरपोर्ट को देश के अन्य महत्वपूर्ण गंतव्यों से जोड़कर एयर कनेक्टिविटी को अधिक मजबूती प्रदान की जाएगी. 

Prime Minister Narendra Modi, PM Narendra Modi, Jammu and Kashmir, Jammu Airport, New Terminal Building of Jammu Airport, PM Modi's visit to Jammu and Kashmir, Airport Authority of India, AAI, DGCA, Tourist places of Jammu, Airport Diary, Aviation News, Airport news, airport updates, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, जम्‍मू और कश्‍मीर, जम्‍मू एयरपोर्ट, जम्‍मू एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग, पीएम मोदी को जम्‍मू और कश्‍मीर यात्रा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एएआई, डीजीसीए, जम्‍मू के पर्यटक स्‍थल, एयरपोर्ट डायरी, एविएशन न्‍यूज, एयरपोर्ट की खबरें, एयरपोर्ट अपडेट,

जम्‍मू एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग कई अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.

एएआई के अनुसार, यात्रियों की सहूलियत को ध्‍यान रखते हुए जम्‍मू एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग को कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इन सुविधाओं में 54 चेक-इन काउंटर, 16 सेल्फ चेक-इन कियोस्क, 11 एक्स-रे बैगेज मशीन, 06 एयरोब्रिज, 04 कन्वेयर बेल्ट आदि भी शामिल होंगे. एएआई का दावा है कि जम्‍मू एयरपोर्ट की इस विस्तारीकरण की परियोजना से क्षेत्र के पर्यटन, व्यापार एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

Tags: Airport Diaries, Aviation News, Business news in hindi, Jammu and kashmir, PM Modi, Pm narendra modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *