जम्मू की तर्ज पर अंबाला में बना है मां वैष्णो देवी का मंदिर, गुफा भी बनाई गई

कृष्ण बाली/अंबाला. वैसे तो वैष्णों देवी मां का मंदिर जम्मू के कटड़ा में है, लेकिन आज हम हरियाणा के अंबाला में के एक ऐसे मंदिर के दर्शन करवाने जा रहे हैं जो बिलकुल जम्मू के वैष्णो देवी माता मंदिर की तर्ज़ पर बना है. अंबाला शहर में स्थित ये मंदिर कुछ साल पहले ही बना है और मंदिर कमेटी ने माता वैष्णो देवी की तरह ही इसको आकार देने का प्रयास किया है.

मंदिर में तीन पिंडिया भी हैं और अखंड ज्योत जो हमेशा जलती रहती है. मंदिर के पुजारी की मानें तो इस लोग पूरी श्रद्धा के साथ आते हैं और उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. वहीं, मंदिर मे आए श्रद्धांलुओं का कहना है कि ये मंदिर बिल्कुल वैष्णो देवी माता जम्मू की तर्ज पर बना है. इस मंदिर में एक गुफा भी बनाई गई है. साथ ही मंदिर के अंदर जाकर ऐसा अहसास होता है जैसे वैष्णो देवी मंदिर में आ गए हों. इस मंदिर में बाण गंगा भी बनाई गई है. साथ ही गुफा से होते हुए दरबार में पहुंचा जाता है. मंदिर में आये श्रदालुओं ने बताया कि इस मंदिर को जम्मू में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की ही तरह बनाया गया है. इस मंदिर में पहली बार आए हैं, क्योंकि इस मंदिर के बारे में बहुत सुना था. उन्होंने बताया कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगा है.

नवरात्रि में इस मंदिर का विशेष महत्त्व
वहीं, मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि वे जब से मंदिर बना है तब से मंदिर में मुख्य पुजारी के रूप में काम कर रहे हैं. यहां पर माता तीनों रूप मे विराजमान हैं. गुफा में प्रवेश करते ही वहां पर शेर की आकृति है और प्रवेश के बाद बाण गंगा है. जिसके बाद माता लक्ष्मी के दर्शन होते हैं. उसके बाद बाण गंगा के बाद गुफा में माता के तीनों स्वरूपों के दर्शन होते हैं. मंदिर का विशेष महत्व है, यहां पर दूर-दूर से लोग आते हैं और उनकी सभी मनोकानाएं पूरी होती हैं. नवरात्रि में इस मंदिर का विशेष महत्त्व है.

.

FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 13:47 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *