जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले को सेना ने किया नाकाम, ड्रोन की मदद से LOC पर गिराए IED

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सीमा पर एक बड़ा आ​तंकी हमला नाकाम कर दिया गया. सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के दौरान रविवार को ड्रोन से गिराए गए बैटरी चलित छह इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एक पिस्तौल और कुछ नकदी के दौ पैकेट बरामद किए गए. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी. उसने बताया कि समय पर पैकेट की बरामदगी से देश में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया. ऐसा माना जा रहा है कि ये पैकेट पाकिस्तान की ओर से गिराया गए थे. अधिकारियों के अनुसार, सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर खौर क्षेत्र के चन्नी दीवान गांव में एक खुले मैदान में ये पैकेट दिखाई दिए थे. इस दौरान सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया और बम निरोधक दस्ते की सहायता से पैकेट खोल दिए गए. इसमें से आईईडी, नौ एमएम की इटली निर्मित एक पिस्तौल, तीन मैगजीन, 30 कारतूस, एक हथगोला और 35 हजार रुपये बरामद किये गए.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *