गुलशन कश्यप/ जमुई:अगर आप मिनी मैराथन में हिस्सा लेना चाहते हैं और उसमें 25 हजार रुपए तक का पुरस्कार जीतना चाहते हैं, तो तैयारी कर लीजिए. क्योंकि, जमुई जिला में जल्दी हीं एक मिनी मैराथन का आयोजन होने वाला है. इस खेल में विजेता प्रतिभागी को 25 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा. दरअसल, जमुई में आयोजित होने वाले राज्य के दूसरे पक्षी महोत्सव में जागरूकता फैलाने के लिए जमुई जिला प्रशासन की तरफ से इस मैराथन का आयोजन होना है. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बड़ा इनाम भी दिया जाएगा. करीब 10 किलोमीटर तक के इस मिनी मैराथन का आयोजन इसी हफ्ते किया जाना है. इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा आवेदन भी लिया जा रहा है.
जमुई जिला प्रशासन के द्वारा राज्य के दूसरे पक्षी महोत्सव में जागरूकता फैलाने के लिए इस मिनी मैराथन का आयोजन किया जाना है. जिसमें सभी आयु वर्ग और लिंग के लोग भाग ले सकते हैं. 4 फरवरी को इसका आयोजन होना है और इसकी शुरुआत जमुई जिला मुख्यालय के कटौना चौक से होगी. दरअसल, जमुई जिला के झाझा प्रखंड में नागी-नकटी पक्षी अभ्यारण में 10 से 12 फरवरी तक राज्य के दूसरे पक्षी महोत्सव का आयोजन होना है. इसकी तैयारी की जा रही है और इसी के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत इस मिनी मैराथन का आयोजन होना है. नागी-नकटी पक्षी अभयारण्य में साइबेरिया, साउथ अफ्रीका, अमेरिका सहित विदेशों से करीब 135 से भी अधिक प्रजाति के पक्षी प्रवास करते हैं और इसीलिए यहां राज्य के दूसरे पक्षी महोत्सव का आयोजन होना है.
जानिए कैसे करें आवेदन और कितना मिलेगा इनाम
इस मिनी मैराथन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां की जा रही है तथा 2 और 3 फरवरी को इसे लेकर आवेदन लिया जाएगा. इसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित श्री कृष्णा सिंह स्टेडियम मेमोरियल में 2 और 3 फरवरी को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक इसे लेकर आवेदन लिया जाएगा. लोग चाहे तो जिला प्रशासन के वेबसाइट और उसके सोशल मीडिया हैंडल पर जाकर भी इसका फॉर्म डाउनलोड कर उसे भर सकते हैं. इसमें जीतने वाले प्रतिभागियों को भारी ईनाम दिया जाएगा.
प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 25 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 15 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. तो अगर आप भी इस मिनी मैराथन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो 2 और 3 फरवरी को इसे लेकर आवेदन कर सकते हैं.
.
Tags: Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 16:11 IST