04
तितरा पंचायत के राजस्व कर्मचारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि लगने वाले इन विशेष शिविरों में केवल जमाबंदियों के स्वहस्ताक्षरित वंशावली, सभी फरिकेनों द्वारा स्वहस्ताक्षरित बंटवारा नामा एवं बिना खाता, खेसरा, लगान, रकबा वाले जमाबंदियों के परिमार्जन के लिए साक्ष्य के साथ आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. शिविर में ही इनका सत्यापन किया जाएगा एवं नियमानुसार आवेदनों को निष्पादित कर जमाबंदी कायम करने की कार्रवाई की जाएगी.