आकाश कुमार/जमशेदपुर. विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली का बहुप्रतीक्षित तीसरा संस्करण शनिवार से गोपाल मैदान में शुरू हो गया है. इसमें 150 से अधिक गाड़ियां शहर के गौरवशाली अतीत और जीवंत वर्तमान के बीच एक रोमांचक यात्रा के जरिए लोगों का उत्साह बढ़ा रही हैं.
पहले दिन विंटेज कारों और बाइक को गोपाल मैदान में दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे के बीच जनता के देखने के लिए प्रदर्शित किया गया. 25 फरवरी को मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कार एवं बाइक का निरीक्षण किया जाएगा और सुबह 8:30 बजे रैली को औपचारिक रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
इस साल की रैली की खास थीम
1977 के मॉडल पेजोट 305 स्टेशन वैगन के ऑनर ने बताया कि उनके पास कई साल पुरानी कार है. इसका साल में एक बार मेंटेनेंस करना होता है और भारत में जहां भी प्रदर्शनी लगती है, वह इस कार को लेकर जाते हैं. वहीं, टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी फ्लैग-ऑफ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. पुरस्कार वितरण समारोह यूनाइटेड क्लब में रविवार दिन के 11:30 बजे से होगा. टाटा स्टील द्वारा संस्थापक दिवस समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किए जा रहे शो के दौरान प्रतिभागी संबंधित वाहनों से मेल खाते हुए परिधान भी पहनेंगे. इस साल की रैली की थीम ‘रेट्रो राइड्स एंड मॉडर्न वाइब्स’ है.
यहां-यहां से गुजरेगी रैली
यह कार्यक्रम देश के पूर्वी हिस्से में एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम बन गया है. रैली के इस संस्करण में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब से आने वाले 100 से अधिक लोग भाग लेते हैं. लगभग 70 विंटेज और क्लासिक कारें और 100 बाइक प्रदर्शित की जाएंगी. रैली में साल 1920 से लेकर 1985 तक की विंटेज और क्लासिक कारें व बाइक हिस्सा ले रही हैं. रैली शहर के प्रमुख स्थलों जैसे रीगल सर्कल, भरूचा मेंशन, केएस लिंक रोड, मरीन ड्राइव, जुबली पार्क आदि से गुजरते हुए लगभग 23 किमी का कुल मार्ग तय करेगी और यूनाइटेड क्लब में आकर समाप्त होगी.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 18:25 IST