जब PM मोदी ने मिलाया ऋषि सुनाक को फोन, फ्री ट्रेड एग्रिमेंट पर हुई बात

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत की. भारतीय पीएम ने स्‍वयं सोशल मीडिया के माध्‍यम से इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने बताया कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप और लाभकारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को जल्द पूरा करने पर प्रतिबद्धता जाहिर की है. भारत और यूके के बीच संबंध बेहद अच्‍छे हैं. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनाक भारतीय मूल के हिन्‍दू हैं. उनके ससुर नारायण मूर्ति भारत की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्‍थापक हैं.

एक बयान में कहा गया कि टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ अच्छी बातचीत हुई. हमने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द संपन्न करने के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी.’’

बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने 2030 की रूपरेखा के तहत व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों और अन्य सहित विविध क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने परस्पर लाभ वाले मुक्त व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने की दिशा में हुई प्रगति का सकारात्मक आकलन किया.’ बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

Tags: Britain News, Pm narendra modi, Rishi Sunak, UK News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *