मुंबईः ऋतिक रोशन को यूं ही बॉलीवुड का ‘ग्रीक गॉड’ नहीं कहा जाता. देश-दुनिया में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. खासतौर पर लड़कियों में उनकी दीवानगी का अलग ही आलम है. जबरदस्त फिजीक और हरी आंखों के साथ शानदार ड्रेसिंग. ऋतिक हर लुक में परफेक्ट लगते हैं, तभी तो हर तरफ उन्हें पसंद करने वाले हर तरफ हैं. लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दक्षिण भारतीय सिनेमा का एक जाना-माना स्टार एक समय पर ऋतिक रोशन से नफरत करने लगा था और इसकी वजह भी काफी हैरान करने वाली है. साउथ स्टार किच्चा सुदीप कभी ऋतिक रोशन को बहुत ज्यादा नापसंद करने लगे थे, जिसकी वजह थीं उनकी पत्नी. किच्चा सुदीप ने खुद ही इसका खुलासा किया था.
किच्चा सुदीप ने एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन से अपनी नफरत की वजह का खुलासा किया था. उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि वह एक समय पर ऋतिक रोशन से बहुत ज्यादा नफरत करने लगे थे, क्योंकि उनकी पत्नी प्रिया ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी फैन हैं. प्रिया, ऋतिक की इतनी बड़ी फैन हैं कि वह उनकी एक फिल्म को 10-10 बार देख सकती हैं और उन्होंने ऐसा किया भी है.
किच्चा बताते हैं- ‘ऋतिक की पहली फिल्म कहो ना प्यार है उन्हें (प्रिया) को इस कदर पसंद आई थी कि वह इसे देखने 10 बार गईं और उनकी वजह से मुझे भी ये फिल्म 10 बार देखनी पड़ी. पहली बार में तो मुझे ये फिल्म बहुत अच्छी लगी, लेकिन 10 बार एक ही फिल्म को कोई कैसे देख सकता है. लेकिन, मेरी पत्नी को ऋतिक इतने पसंद आए कि वह बार-बार एक ही फिल्म देखने को तैयार थी.’
किच्चा सुदीप ने खुलासा किया था कि उनकी पत्नी ने 10 बार कहो ना प्यार है देखी है.
किच्चा सुदीप ने बताया कि उनकी पत्नी कि जिद के चलते ऋतिक की फिल्म देखने जाते थे. सुदीप के अनुसार, उनकी पत्नी जिद करती थी कि वह भी उनके साथ फिल्म देखने जाएं नहीं तो वो किसी और के साथ ऋतिक की फिल्म देखने चली जाएंगी. सुदीप ने ये भी बताया कि जब-जब स्क्रीन पर ऋतिक होते प्रिया उन्हें पंच करतीं. जिसके चलते वह काफी नाराज भी गए थे और तो और ऋतिक को लेकर भी उनके मन में नाराजगी आ गई थी. हालांकि, बाद में उनके मन से ये नाराजगी दूर हो गई. किच्चा अपनी फिल्म ‘मक्खी’ के लिए काफी मशहूर हैं. इसके अलावा वह दबंग 3 सहित कई बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Hrithik Roshan, Kichcha sudeep
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 07:31 IST