जब सब कलाइयों पर बंधी थीं राखियां, तब यूपी पुलिस ने इस नटरवलाल को पहनाई हथकड़ी

रहमान/ बस्ती. उत्तर प्रदेश में बस्ती जिला की पैकवलिया थाने की पुलिस ने शातिर नटवरलाल को अरेस्ट किया है. अपने आप को सचिवालय का पंचायती राज अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर 200 लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुका है. पकड़ा गया नटवरलाल प्रवीण कौशल पांडेय उर्फ भवानी उर्फ संतोष गोरखपुर के पिपराइच का रहने वाला बताया जा रहा है. इसने अपना कई फर्जी नाम रख रखा था ताकि आसानी से इसे कोई पकड़ न सके. पकड़े गए नटवरलाल के पास पास से 2 मोबाइल, पंचायत चुनाव में जीतने वाले 6 प्रत्याशियों प्रतापगढ़, कौशांबी, रायबरेली, उन्नाव, लखीमपुरखीरी, संतकबीरनगर का विवरण पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक, 19 जून को विक्रमजोत के रामपति ने तहरीर दी कि अनिल सिंह नाम के व्यक्ति ने उनके भाई की लड़की को आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपए ले लिए. लेकिन नौकरी नहीं दिलवाई. पुलिस ने धारा 406, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले मामले सामने आए.

ठगी के लिए अपनाया ये तरीका

दरअसल, जैसे ही पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि इस नटवरलाल ने नौकरी दिलाने के नाम पर 200 लोगों से करोड़ों की ठगी कर ली है. तब पुलिस ने प्रवीण कौशल पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान इस नटरवलाल ने बताया कि विजयी ग्राम प्रधानों की लिस्ट इंटरनेट से निकाल कर उनसे मोबाइल पर संपर्क करता था. अपने आप को सचिवालय का अधिकारी बताता था. उनसे आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने की बात कर खाते में पैसा मांगा लेता था. पैसा मिलने के बाद सिम को तोड़ कर फेंक देता था. 2019 में बस्ती के बड़ेरिया गांव के प्रधान से नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार की ठगी की. बलिया के राहुल यादव से मैंने एटीएम कार्ड मांगा था, जिसका खाता हिमाचल प्रदेश में था. राहुल का एटीएम कार्ड वापस किए बिना मैं फरार हो गया. उसी खाते में ठगी के पैसे मंगाता था और गोरखपुर में एटीएम से ठगी के पैसा निकाल लेता था.

सलाखों के पीछे पहुंचा नटवरलाल

एसओ पैकवलिया जनार्दन प्रसाद ने बताया कि शातिर नटवरलाल प्रवीण कौशल पांडेय को अरेस्ट किया गया है. धारा 406, 420 में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. इसने कई लोगों को ठगा है. इसकी ठगी के सभी मामलों की जांच पुलिस कर रही है.

Tags: Basti news, Crime in up, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *