जब शादी से ठीक पहले टूट गई रश्मिका मंदाना की सगाई? 14 साल बड़े हीरो से हो गया था प्यार, लेकिन ऐसे बिगड़ गई बात

मुंबई. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 2016 में आई अपनी पहली ही फिल्म से धूम मचा दी थी. पहली ही फिल्म से रश्मिका मंदाना सुपरस्टार बन गई थीं. रश्मिका मंदाना ने अपनी डेब्यू फिल्म के हीरो से ही दिल लगा लिया था. हालांकि रश्मिका का प्यार ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया. रश्मिका ने 14 साल बड़े एक्टर संग झटपट सगाई भी कर डाली थी. लेकिन समय का ऐसा पहिया घूमा की ये प्यार परवान की पीक पर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ गया. शादी से ठीक पहले ही रश्मिका मंदाना का दिल टूट गया और रिश्ता भी तार-तार हो गया.

स्कूल से ही तेज दिमाग की थीं रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के कोडागु में हुआ था. रश्मिका बचपन से ही पढ़ाई में तेज और बेहद खूबसूरत रहीं हैं. स्कूलिंग खत्म करने के बाद रश्मिका मंदाना ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और साल 2014 में कॉलेज के दिनों में ही ‘टाइम्स फ्रेश फेस’ का टाइटल जीत गईं. इसके बाद रश्मिका मंदाना ने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला लिया. इसी दौरान रश्मिका मंदाना की मुलाकात हुई रक्षित शेट्टी से. रक्षित शेट्टी कन्नड़ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर थे.

दोनों की दोस्ती हुई और रक्षित ने अपनी फिल्म क्रिक पार्टी में रश्मिका को कास्ट कर लिया. फिल्म 2016 में रिलीज हुई और हिट रही. कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म में रश्मिका के हीरो भी रक्षित शेट्टी ही थे. पहली ही फिल्म से रश्मिका सुपरहिट हो गईं. साथ ही पर्दे पर रोमांस करते-करते रश्मिका अपने हीरो रक्षित शेट्टी को दिल दे बैठीं.

14 साल बड़े थे फिल्म के पहले हीरो

रक्षित शेट्टी अपनी गर्लफ्रेंड रश्मिका से उम्र में 14 साल बड़े हैं. इसके बाद भी दोनों ने अपने प्यार को दुनिया के सामने लाने का फैसला लिया. रश्मिका और रक्षिता का प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने 2017 में सगाई भी कर ली. रश्मिका ने रक्षित का अपने परिवार में स्वागत तक कर लिया. रश्मिका ने रक्षित की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें रक्षित उनके पिता के साथ खड़े थे. इस फोटो के कैप्शन में रश्मिका ने लिखा कि परिवार में आपका स्वागत है.

दोनों का अफेयर सभी के सामने आ गया. लेकिन समय का पहिया घूमा और हालात बिगड़ने लगे. कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच खटपट की खबरें सामने आने लगीं. शादी के ठीक पहले दोनों का रिश्ता बिगड़ गया और शादी कैंसल कर दी. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली इससे रिश्ते टूटने की खबर भी पुख्ता होने लगी. दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. कुछ ही फिल्मों के बाद रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में भी स्टार बन गईं. वहीं रक्षित शेट्टी भी कन्नड़ इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों में व्यस्त हो गए.

बाद में विजय देवेगोंडा के साथ जुड़ा नाम

कुछ ही महीनों बाद रश्मिका का नाम साउथ के सुपरस्टार विजय देवेगोंडा के साथ जोड़ा जाने लगा. हालांकि रश्मिका और विजय दोनों ने ही इस बारे में कोई बात नहीं की. बाद में रश्मिका का नाम कई एक्टर्स के साथ जोड़ा गया. हालांकि इसमें कोई दम नहीं था. अब रश्मिका बॉलीवुड फिल्मों में अपना जलवा बिखेरती हैं. 1 दिसंबर को रश्मिका मंदाना बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ पर्दे पर इश्क लड़ाती नजर आने वाली हैं. हाल ही में रक्षित शेट्टी ने भी अपने एक इंटरव्यू में रश्मिका की फिल्म को शुभकामनाएं दी हैं. रक्षित शेट्टी ने एक यूट्यूबर से बात करते हुए कहा कि हम अभी भी टच में हैं.

Tags: Rashmika Mandana

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *