जब फूट-फूट कर रोने लगे दरोगा जी, कानपुर के दरोगा का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

रिपोर्ट-अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. कई बार कुछ बातें ऐसी हो जाती हैं जो सबकी नजरों में चढ़ जाती हैं और सब उसकी चर्चा करते हैं. सोशल मीडिया के जमाने में ऐसी खबरें और वीडियो-पोटो फौरन वायरल हो जाते हैं. ये वीडियो अगर किसी पुलिस का हो तो हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पुलिस भी वायरल न्यूज बन जाती है.

कानपुर का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो में एक दारोगा फूट फूट कर रो रहा है. मजेदार बात ये है कि लोग इसे देखकर तारीफ कर रहे हैं. ये वीडियो कानपुर के मकनपुर चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह का है. माजरा ये है कि उनका तबादला हो गया है और इसलिए भावुक होकर वो रो रहे हैं.

भावुक हुए दारोगा
आमतौर पर पुलिस को देखकर या उसका नाम सुनकर लोग भला बुरा कहने लगते हैं. या डर के कारण कोई पंगा नहीं लेते. लेकिन कानपुर से एक अलग वीडियो सामने आ रहा है. यहां दारोगा अपने स्थानांतरण पर भावुक हो गए और रोने लगे. यह तस्वीरें वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लीं.

ये भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के दौरान गीता प्रेस ने 10 भाषाओं में अपलोड की रामचरित मानस, सवा दो लाख लोगों ने ऑनलाइन पढ़ी

स्थानीय लोगों का प्यार
वायरल वीडियो में दिख रहे दारोगा कानपुर के एरोल थाने के मकनपुर चौकी में बतौर प्रभारी तैनात हैं. इनका नाम राजेश कुमार सिंह है. हाल ही में इनका स्थानांतरण थाना नवल में बतौर थाना प्रभारी हुआ है. मकनपुर चौकी में इनका विदाई समारोह किया गया था. उस दौरान स्थानीय लोगों से मिले प्यार को देखकर वो भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे. इसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Tags: Kanpur city news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *