‘जब तक पार्टी टीम में रखेगी तब तक खेलूंगा, नहीं तो पुरानी टीम बुलाएगी तो बड़ा फैसला ले सकता हूं’ JDU के इस सांसद ने दिया बड़ा बयान

पटना. इस वक्त बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी होने के बाद जेडीयू में छिड़े आंतरिक घमासान के बीच पार्टी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर पार्टी के अंदर खलबली मचा दी है. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जातिगत जनगणना पर बोलते हुए कहा कि मेरे सहित कई लोगो को लगता है कि कास्ट सर्वे का जो रिपोर्ट आया है वो सही नहीं है. मैं यही बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बताना चाहता हूं.

सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि जिनको मेरे बारे में जो कहना है वो कहते रहे, मैं तो इस पार्टी के लिए बोरो प्लेयर के तौर पर लाया गया था. पहले किसी और टीम में था, जब तक टीम में रखेंगे हम खेलेंगे, नहीं तो पुरानी टीम बुलाएगी तो मैं कोई फैसला कर सकता हूं. मैं बोरो प्लेयर के हैसियत से जदयू में था.

बता दें, सीतामढ़ी से जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जातिगत गणना के आंकड़ों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और आरोप लगाया है कि आंकड़े में बड़ी गड़बड़ी हुई है. नीतीश कुमार के सांसद ने जातीय गणना पर सवाल उठाते हुए बड़ा आरोप लगाया और कहा कि तेली-साहू समाज का मैं संयोजक हूं. अलग अलग जिले से जो बात हो रही है उसमें त्रुटियां हैं. सुनील कुमार पिंटू ने आज पटना में तेली साहू समाज की बड़ी बैठक बुलाई है और उसमें इस मुद्दे पर बात होगी और उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा और मांग की जाएगी कि इस गड़बड़ी को देखा जाए.

'जब तक पार्टी टीम में रखेगी तब तक खेलूंगा, नहीं तो पुरानी टीम बुलाएगी तो बड़ा फैसला ले सकता हूं' JDU के इस सांसद ने दिया बड़ा बयान

जातिगत जनगणना को लेकर जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के बयान के बाद अब जेडीयू के दूसरे नेता व मंत्री इशारों ही इशारों में उन पर जमकर हमला कर रहे हैं. दरअसल बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और जमुई जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने जातीय जनगणना सर्वेक्षण को बड़ी सफलता बताते हुए इसका विरोध करना गलत बताया है. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू द्वारा जातिगत जनगणना के विरोध में बोलने के मामले में सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो लोग भाजपा के या उसके संपर्क में है, वही ऐसा बोल रहे हैं. जातीय जनगणना के रिपोर्ट आने में बाद जदयू में टूट की संभावना की बात को लेकर श्रवण कुमार ने कहा कि जिसको जहां जाना है वहां जाए जदयू ना किसी के आने पर खुशी मनाती है और ना किसी के जाने पर गम. श्रवण कुमार ने कहा कि जिसको जहां जाना है जाए चार पैर वालों को बांधा जाता है, दो पैर वालों को नहीं.

Tags: Bihar News, Jdu, Nitish kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *