पटना. नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. वहीं इससे पहले राजभवन में एक अलग तस्वीर देखने को मिली. दरससल नीतीश कुमार जैसे ही राजभवन में शपथ लेने के लिए पहुंचे थे उसी दौरान उनके सामने चिराग पासवान भी खड़े थे. चिराग के पास पहुंचते ही नीतीश कुमार थोड़ी देर के लिए रुके और मुस्कुराते हुए चिराग पासवान की ओर देखा. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान दोनों के बीच कुछ क्षणों के लिए बातचीत भी हुई है. वहीं चिराग पासवान ने मुस्कुराते हुए ही नीतीश कुमार का अभिवादन किया.
इस तस्वीर के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर से यह चर्चा उठने लगी है कि क्या चाचा नीतीश कुमार और भतीजे चिराग पासवान के बीच नाराजगी दूर हो गयी है. हालांकि इससे पहले ही चिराग पासवान ने आज दिन में पटना पहुंचते ही कहा था कि हमारे लिए यह खुशी की बात है कि एनडीए की सरकार बिहार में आ रही है. जो सोच प्रधानमंत्री मोदी रखते हैं, विकास की, डबल इंजन की सरकारों की, वही हम भी रखते हैं. हम लोगों का भी ‘बिहारी फर्स्ट’ का विजन है. मैंने पूर्व में भी कई बार कहा कि मेरा नीतिगत विरोध नीतीश कुमार से था, और है. और संभवत: अगर उन्हीं की नीतियों पर चले तो आगे भी विरोध रहेगा.’

बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा डिप्टी सीएम की कुर्सी भाजपा कोटे से जिन दो चेहरों को मिली है उनमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल हैं. नीतीश कुमार के बाद सम्राट चौधरी ने शपथ ली. इसके अलावा मंत्री के तौर पर विजय चौधरी, श्रवण कुमार, डॉक्टर प्रेम कुमार, संतोष कुमार सुमन, विजेंद्र यादव, सुमीत सिंह ने शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के घटक दल के सभी नेता मौजूद हैं जिनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पशुपति पारस, जीतन राम मांझी शामिल हैं.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Nitish kumar
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 17:30 IST