भरत तिवारी/जबलपुर: मेडिकल कॉलेज के पास बड्डा दादा ग्राउंड में इस बार मेला लगाया गया है. यहां पहली बार बना फिश टनल बच्चों से लेकर बड़ों के लिए आकर्षण का केंद्र है. बता दें कि जबलपुर के बड्डा दादा ग्राउंड में 10 मार्च तक लगने वाले जबलपुर महोत्सव में आपको कई अनोखे खेल भी देखने को मिल जाएंगे, जो आपने सिर्फ टीवी में देखे या सुने होंगे.
जबलपुर महोत्सव मेले के संचालक हरीश राम ने बताया कि शहर में पहली बार फिश टनल आया है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. इस मेले की एंट्री फीस मात्र 100 रुपए है. मेले की एंट्री फिश टनल से होते हुए है, अंदर जाते ही आपको सबसे पहले दीवारों पर फिश टैंक दिखेंगे, जहां विभिन्न प्रजातियों की मछलियां देखने को मिलेंगी. यह फिश टनल लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है.
कपड़ों की भी करें खरीदी
जबलपुर महोत्सव में घूमने के लिए शहर के अलावा आसपास के शहरों से भी लोग पहुंच रहे हैं. मेला 10 मार्च तक चलेगा. कई प्रदेशों से आए अलग तरह के खेल भी आपको यहां देखने को मिलेंगे, जिसमें ब्रेक दा गिलास जैसे खेल हैं. कपड़ों के प्रेमियों के लिए यहां मात्र 100 रुपये से महिलाओं और पुरुषों की रेंज शुरू है. इसके अलावा किचन के छोटे मोटे सभी आइटम मात्र 30 रुपये से शुरू है. साथ ही यहां पर आपको दिल्ली-मुंबई के खास वड़ापाव और चाऊमीन खाने को भी मिलेगी.
मौत का कुआं भी
जबलपुर महोत्सव मेले में आपको कई प्रकार के झूले भी देखने को मिलेंगे. साथ ही हॉन्टेड हाउस और मौत का कुंआ जैसे खेल भी हैं. 10 मार्च तक चलने वाले इस मेले में घूमने के लिए रोजाना हज़ारों लोगो की भीड़ आ रही है.
.
Tags: Jabalpur news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 16:32 IST