जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक रेलवे कर्मी की गायब बेटी के अपहरण की आशंका खत्म हो गई है बल्कि वह आरोपी के साथ जाते हुए और अन्य स्थानों पर उसके साथ घूमते हुए नजर आई है. घटना की जांच में जुटी पुलिस ने जब शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घर से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर गायब हुई 16 साल की काव्या संदिग्ध आरोपी मुकुल के साथ जाते हुए दिखाई दी है, जिससे इस हत्याकांड में उसकी भूमिका भी नजर आ रही है. क्राइम ब्रांच एएसपी समर वर्मा ने इस घटनाक्रम में अब तक हुई जांच के संबंध में बताया कि 14 और 15 मार्च की रात रेलवे कर्मी राजकुमार विश्वकर्मा के घर के आसपास पड़ोसी युवक मुकुल आते जाते हुए दिखाई दिया है, जिसके पास गैस कटर, पॉलीथिन और अन्य चीजें हैं.
घटना के बाद दोपहर करीब 12 बजे मुकुल अपनी कॉलोनी से लाल रंग की स्कूटी से बाहर निकला और उसके पीछे-पीछे काव्या भी पैदल गई थी. इसके बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी दोनों साथ में ही नजर आ रहे हैं. हत्यारे ने फ्लैट के पीछे स्थित किचिन की खिड़की को गैस कटर से काटा और फिर घर में प्रवेश किया. राजकुमार और उनके बेटे की हत्या की. फिर पिता के शव को पॉलीथिन में लपेटकर किचिन में रखा. फिर 8 साल के मुकुल के शव को पॉलीथिन में लपेटकर फ्रिज में रखा और घर के बाहर निकलकर दरवाजे पर ताला लगाया और हत्यारा भाग निकला. इस पूरे घटनाक्रम के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर माना जा रहा है कि वारदात के बाद मुकुल और काव्या दोनों भाग निकले हैं. हालांकि सारी सच्चाई उनके पकड़े जाने के बाद ही सामने आ पाएगी.
हत्यारे के कॉन्टैक्ट में थी बेटी
अब तक जो भी जानकारी सामने आई है उससे आशंका जताई जा रही है कि मुकुल और काव्या दोनों लगातार संपर्क में थे. सितंबर 2023 में काव्या द्वारा मुकुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद मुकुल पर धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ और उसे जेल जाना पड़ा. करीब एक महीने बाद मुकुल जेल से जमानत पर रिहा हो गया. इसी बीच राजकुमार ने काव्या को पिपरिया में अपने भाई के घर भेज दिया था. काव्या 10 वीं कक्षा में पढ़ती थी और करीब 10 दिन पहले ही परीक्षा देने के लिए वापस अपने पिता के पास लौटी थी. आशंका है कि इसी दौरान वह फिर से मुकुल के संपर्क में आई और दोनों ने भागने का फैसला किया. 14 मार्च की रात मुकुल ने गैस कटर से खिड़की काटकर घर में प्रवेश किया और काव्या को भगाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान राजकुमार की नींद खुल गई और उसने मुकुल को घर के अंदर देख लिया.
इसके बाद दोनों में विवाद हुआ और 8 साल के बेटे तनिष्क की भी नींद खुल गई और उसने भी मुकुल को देख लिया. पकड़े जाने के डर से मुकुल ने दोनों की हत्या कर दी और फिर काव्या को साथ में लेकर भाग निकला या फिर दोनों ने मिलकर राजकुमार और तनिष्क की हत्या की. फिर दोनों के शव पॉलीथिन में पैक किए ताकि दुर्गंध ना आए और फिर भाग गए. इससे पड़ोसियों को लगे कि परिवार कहीं चला गया है. इस पूरे घटनाक्रम में काव्या की संलिप्तता संदेह के घेरे में है क्योंकि अगर वह वारदात में शामिल थी तो उसने वॉइस मैसेज भेजकर रिश्तेदारों को हत्या की जानकारी क्यों दी. हालांकि यह सिर्फ अनुमान है और हत्या की वजह और तरीका आरोपी और काव्या के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
आरोपियों की तलाश जारी
दोहरे हत्याकांड के बाद घर के अंदर का वीभत्स नजारा सामने आया है. फ्रिज से 8 साल के तनिष्क का शव पुलिस कर्मियों ने हाथों से बाहर निकाला है. कमरे में किचिन की तरफ पिता राजकुमार का शव पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि हत्यारा मुकुल बॉडी बिल्डिंग का शौकीन है. तनिष्क की गला घोंटकर और उनके पिता राजकुमार के सिर पर भारी और धारदार चीज से हमला कर हत्या की गई है. मदन महल स्टेशन में आरोपी मुकुल की लाल रंग की स्कूटी मिली है. घटना के 3 दिन बाद भी हत्यारे मुकुल और मृतक की बेटी काव्या की तलाश जारी है. दीनदयाल चौक आईएसबीटी से बस में बैठकर दोनों जाते हुए नजर आए थे. पुलिस की कई टीमें मुकुल और काव्या की तलाश में जुटी है.
.
Tags: Crime News, Jabalpur news, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 16:15 IST