भरत तिवारी/जबलपुर: शहर को नई सौगात मिली है. जबलपुर के डुमना एयर टर्मिनल को नया रूप दिया गया है. जबलपुर के हवाई अड्डे के नए भवन का सफलतापूर्वक उद्घाटन रविवार को संपन्न हुआ, इससे यहां के हवाई यातायात की सुविधाएं बढ़ेंगी. इस नए हवाई अड्डे का उद्घाटन इस क्षेत्र में हवाई यातायात को विस्तारित करने और उसे मानचित्र पर नए रूप में दर्शाने की प्रक्रिया को प्रदर्शित करता है.
423 करोड़ रुपये आया खर्च
डुमना विमानतल 423 करोड़ की लगात के साथ बनने के बाद नई सुविधाओं के साथ शुरू होने वाला है, जिसमें टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे को तैयार किया गया है. इसके साथ ही 9000 वर्ग फीट में एक नई बिल्डिंग बनाई गई है, जिसमें विमान यात्रियों की क्षमता पहले से बढ़कर 500 हो गई है. इसके अलावा चेक काउंटर्स एलीवेटर, एस्केलेटर, आधुनिक पैसेंजर बिल्डिंग फायर फाइटिंग सिस्टम, डिस्प्ले बोर्ड्स और 300 कार पार्किंग की भी जगह बनाई गई है.
शुरू होने के बाद ऐसी मिलेंगी सुविधाएं
इस नए हवाई अड्डे में 1,15,315 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले टर्मिनल भवन के तीन एरोब्रिज, उन्नत बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम, लैंडस्केप क्षेत्र से आधुनिक फूड कोर्ट और कार पार्किंग से लेकर यात्रियों के लिए कई बेहतर व्यवस्थाएं हैं. नए टर्मिनल में यात्रियों का स्वागत जीवंत गोंड पेंटिंग, स्थानीय हस्तशिल्प और विभिन्न चित्रों और प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों की तस्वीरों के साथ होगा.
इन शहरों तक जाती है फ्लाइट
इंडिगो: जबलपुर से दिल्ली
एलाइंस इंडिया: जबलपुर से दिल्ली
एलाइंस इंडिया: जबलपुर से हैदराबाद
इंडिगो: जबलपुर से इंदौर
एलाइंस इंडिया: जबलपुर से बिलासपुर
इंडिगो: जबलपुर से मुंबई
.
Tags: Airport, Jabalpur news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 13:39 IST