पूर्णिया. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा पर हैं. इस दौरान पूर्णिया में तेजस्वी यादव को विरोध का सामना करना पड़ा है. नेता प्रतिपक्ष के आने के बाद अब्दुल्ला नगर बेलोरी में सैकड़ो लोगों ने तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने राजद का झंडा तक जला डाला.
दरअसल सोमवार को तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर पूर्णिया ,कटिहार और सीमांचल पहुंचे थे. इस मौके पर पूर्णिया पूर्व प्रखंड के अब्दुल्ला नगर के सैकड़ों लोग तेजस्वी से मिलने वाले थे और उन्हें अपनी फरियाद सुनाने वाले थे लेकिन रात के 11:00 बजे जब तेजस्वी यादव बेलौरी के पास पहुंचे तो वह बिना लोगों की फरियाद सुने नमस्ते कर निकल गए, इससे वहां के लोगों में काफी आक्रोश था. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने फोरलेन पर आकर राजद का झंडा जलाकर विरोध में नारेबाजी किया.
लोगों ने कहा कि तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं लेकिन जब जनता का ही विश्वास नहीं जीत रहे हैं तो यह कैसी जन विश्वास यात्रा है. लोगों ने कहा कि अब्दुल्ला नगर वार्ड संख्या 42 में 26 एकड़ जमीन पर वो लोग पिछले 30-40 सालों से बसे हैं. अब इस जमीन का हाईकोर्ट ने दूसरे के पक्ष में फैसला दे दिया है, जिस कारण प्रशासन द्वारा इस मोहल्ला के करीब 500 घरों को तोड़ने के लिए दो बार अल्टीमेटम दे चुके हैं.
पूर्णिया में राजद का झंडा जलाते लोग
इसको लेकर वो लोग तेजस्वी यादव से मिलकर अपनी फरियाद लगाने वाले थे. वो लोग सुबह 11:00 बजे से ही खड़े थे लेकिन तेजस्वी यादव के पास 2 मिनट उन सैकड़ो पीड़ितों की फरियाद सुनने के लिए समय नहीं था, जिस कारण वो लोग काफी आक्रोशित हैं. हालांकि बाद में प्रशासन और लोगों की समझाने बुझाने के बाद वो लोग शांत हुए. दरअसल अब्दुल्ला नगर के खाता संख्या 120 के 22 एकड़ जमीन पर बसे सैकड़ों परिवार को खाली करने का हाईकोर्ट ने आदेश दिया है. इसके बाद दो बार पुलिस इन्हें खाली करने के लिए पहुंच चुकी है. इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.
.
Tags: Bihar News, Tejashvi Yadav
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 11:04 IST