वेद प्रकाश/ऊधम सिंह नगर. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उधम सिंह नगर जिले के श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी द्वारा सात दिवसीय रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण जीवन से जुड़ी लीला रासलीला को मोहन लाल शर्मा रास मंडल के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. मंदिर कमेटी द्वारा 4 सितंबर 2023 को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, विशाल शोभायात्रा में उधम सिंह नगर जिले के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अन्य जिलों से पहुंचे झांकियां भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी. 7 सितंबर 2013 को श्री बालकृष्ण के दर्शन प्रारंभ कर दिए जाएंगे, और श्री कृष्णा प्रकट उत्सव मनाया जाएगा.
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी द्वारा श्री कृष्णा जन्मोत्सव के अवसर पर 01 सितंबर 2023 से 07 सितंबर 2023 तक रात्रि 08 बजे से श्री कृष्ण लीला रासलीला का आयोजन किया गया. जिसमें मथुरा से आई मोहन लाल शर्मा के रास मंडल द्वारा श्री कृष्ण लीला रासलीला प्रस्तुत की जाएगी. 04 सितंबर 2023 को मंदिर कमेटी द्वारा एक विशाल शोभायात्रा पुरानी गल्ला मंडी किच्छा से निकल जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस पुरानी गल्ला मंडी पहुंचकर समाप्त होगी. 7 जुलाई 2023 को श्री राधा कृष्ण मंदिर में शाम 5:00 बजे से भक्तों के लिए श्री बालकृष्ण के दर्शन प्रारंभ कर दिये जाएंगे. रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण प्रकट उत्सव पर विधि विधान से पूजा पाठ के बाद से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा.
बड़ी संख्या में श्रद्धालु होंगे शामिल
पंडित अरुणेश मिश्रा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा विशेष तैयारी की गई है. बीस साल बाद इस बार मथुरा से मोहनलाल शर्मा रास मंडल द्वारा सात दिवसीय कृष्ण लीला रासलीला प्रस्तुत की जाएगी. जिसमें भगवान श्री कृष्ण जीवन से जुड़ी लीला रासलीला भक्तों को दिखाई जा रही हैं. उन्होने कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, हमें उम्मीद है हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
.
Tags: Janmashtami, Local18, Religion, Udham Singh Nagar News, Uttrakhand
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 17:49 IST