परमजीत कुमार/देवघर. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद के अष्ट्मी तिथि में हुआ था. इसी के उपलक्ष में हर साल भाद्र माह के अष्ट्मी तिथि को जन्माष्ट्मी का पर्व मनाया जाता है. इस बार 6 सितंबर को यह पर्व मनाया जाएगा. ज्योतिषी के अनुसार जन्माष्टमी पर तुलसी से जुड़ी कुछ उपाय काफी लाभप्रद हो सकता है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि इस बार 30 साल बाद जन्माष्ट्मी पर खास संयोग भी बन रहा है. इस बार यह पर्व वृषभ राशि, रोहिणी नक्षत्र, दिन बुधवार और सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जाएगा. इस संयोग में भगवान को जन्म भी हुआ था. भगवान श्री कृष्ण को तुलसी अतिप्रिय है. इस दिन अगर भक्त तुलसी से जुड़े कुछ उपाय कर लें तो लड्डू गोपाल उनकी सारी समस्याएं हर लेंगे. आर्थिक संकट दूर होंगे और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी.
.
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 10:48 IST