प्रिंस भरभूंजा/छतरपुर. जिले के राजनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. शहर के सेवा तालाब के पास स्थित शिव मंदिर में जन्माष्टमी के दिन नवजात शिशु के मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने नवजात शिशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर पहुंचाया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद नवजात शिशु को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. यह पूरी घटना क्षेत्र सहित पूरे जिले में आश्चर्य का विषय बनी हुई है कि आखिर जन्माष्टमी के दिन कैसे कोई मां-बाप अपने नवजात शिशु को भगवान भरोसे छोड़ गए हैं.
समाजसेवियों ने निभाई अहम भूमिका
नवजात शिशु के मिलने की सूचना के बाद स्थानीय समाजसेवियों ने अहम भूमिका निभाई. घटना के बाद तुरंत ही बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई. साथ ही पूरे मामले में पुलिस ने भी आवश्यक कार्रवाई के बाद बच्चों को जिला अस्पताल के NICU में भर्ती कर दिया है.
बच्चा पूर्ण रूप से है स्वस्थ
भगवान भरोसे बच्चों को छोड़कर गए कलयुगी मां बाप के बच्चे को लेकर जब समाज से भी अस्पताल पहुंचे तो वहां पर मौजूद डॉक्टर अवधेश चतुर्वेदी ने तुरंत ही बच्चे का प्राथमिक चेकअप किया और बताया बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है. उसे तुरंत ही दूध पाउडर का दूध एवं दवाइयां देकर इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस पूरे घटनाक्रम में राजनगर थाना पुलिस ने अज्ञात मां-बाप के विरुद्ध मामला पर पंजीबद्ध करके घटना की विवेचना प्रारंभ कर दी है. इस पूरे मामले में राजनगर पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी एवं अस्पताल के रिकार्ड्स का मिलान करके जल्द ही पूरे मामले में खुलासा किया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 12:38 IST