जन्माष्टमी, तीज पर नहीं होगी छुट्‌टी; छठ-दुर्गापूजा का भी हुआ ये हाल

Bihar School holidays : त्योहारों पर होने वाली छुट्‌टी का स्कूली बच्चों से लेकर टीचर्स तक को इंतजार रहता है. लेकिन बिहार में इस बार कई अहम त्योहारों पर मिलने वाली छुटि्टयां खत्म कर दी गई हैं और कई में कटौती की गई है. प्रदेश के शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक ने कुछ दिन पहले ही प्राइमरी से लेकर उच्च विद्यालयों में होने वाली छुटि्टयों में कमी का आदेश जारी किया गया है. दिसंबर तक विभिन्न पर्व और त्योहारों पर स्कूलों में कुल 23 छुटि्टयां होनी थी. लेकिन अब इनकी संख्या घटाकर सिर्फ 11 कर दिया गया गया है.

दुर्गापूजा में अभी तक छह छुटि्टयां मिलती थीं. लेकिन अब इनकी संख्या रविवार जोड़कर सिर्फ तीन दिन कर दी गई है. इसी तरह दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज और छठ पूजा की छुट्‌टी 13 से 21 नवंबर तक छुट्‌टी घोषित की गई थी. लेकिन अब इसमें कमी करते हुए मात्र चार दिन कर दिया गया है.

 Bihar School Holidays 2023, School holidays 2023, bihar festival holidays, bihar school holydays list, bihar education department, kk pathak ias, bihar school chhath puja chutti, bihar school chhath puja holiday

छठ पूजा में मिलेगी सिर्फ 2 दिन की छुट्‌टी

बिहार के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा पर अब रविवार को मिलाकर सिर्फ 2 दिन की ही छुट्‌टी मिलेगी. पहले दीपावली, चित्रगुप्त पूज, भैयादूज और छठ पूजा पर 10 दिन की छुट्‌टी मिलती थी. लेकिन इसमें बड़ी कटौती कर दी गई है. इसमें दीपावली पर रविवार सहित दो दिन, चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर एक दिन की छुट्‌टी मिलेगी.

दुर्गापूजा पर होगी तीन दिन की छुट्‌टी

बिहार में दुर्गापूजा भी एक बड़ा पर्व है. इस मौके पर सिर्फ तीन दिन की छुट्‌टी होगी. जिसमें एक रविवार भी शामिल है. इस तरह दुर्गापूजा पर 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक छुट्‌टी रहेगी. इसके अलावा अनंत चतुर्दशी/हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर सिर्फ एक दिन ही स्कूल बंद रहेंगे. चेहल्लुम पर भी पांच सितंबर को एक दिन का अवकाश रहेगा.

ये भी पढ़ें-
DU PG merit list 2023: डीयू पीजी की तीसरी मेरिट लिस्ट 11 सितंबर को होगी जारी, इन स्टेप से कर सकेंगे चेक
UGC Education News: डिग्री और सर्टिफिकेट में अब नहीं छपेगा आधार नंबर, यूजीसी ने लिया बड़ा फैसला, जानें वजह

Tags: Bihar News, Education news, Holiday, School closed

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *