विशाल भटनागर/ मेरठ. जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हर बार देखने को मिलता है कि कान्हा के भक्त अपने लड्डू गोपाल को सजाने के लिए आकर्षक ड्रेस को ढूंढते हैं. ताकि उनके कान्हा सबसे सुंदर लगे. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अबकी बार बाजार में जहां एक से बढ़कर एक कान्हा जी की ड्रेस मौजूद है. वहीं दूसरी और झूला, पालना, बेड ,पंखे, मुकुट अन्य प्रकार के सामान भी हैं. जिससे सभी भक्त कान्हा को सजा सके.
भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल के लिए जो ड्रेस बाजार में देखने को मिल रही है. उनकी खासियत की बात करें तो मोतियों से लेकर उनका डिजाइन से तैयार किया गया.सबसे ज्यादा जिन ड्रेस को पसंद किया जा रहा है. उसमें राजस्थान, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात में बनी हुई ड्रेस है.
यह है कीमत
अगर आप भी सेंट्रल मार्केट स्थित बाजार से अपने कान्हा के लिए ड्रेस खरीदना चाहते हैं उनके रैटों के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें 50 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की कान्हा जी की ड्रेस मौजूद है. इतना ही नहीं अगर हम व्यापारी सचिन की माने तो कान्हा जी के लिए एक स्पेशल बेड भी आया हुआ है. जिसमें पंखे सहित अन्य प्रकार की सभी सुविधाएं हैं.
इसकी कीमत 1200 रुपए है. इसी तरह से भगवान के लिए मुकुट, झूले पालना सहित अन्य प्रकार की चीज भी बाजार में देखने को मिल रही है ,जिनकी कीमत भी 100 रुपए से लेकर ढाई हजार रुपए तक है. बताते चले की मेरठ के सेंट्रल मार्केट सहित, ऑल और मार्केट फूलवाग कॉलोनी पर कान्हा जी के लिए ड्रेस को लेकर बाजार सजे हुए हैं.
.
Tags: Local18, Meerut news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 15:29 IST