जनवरी में हाउसफुल, MP के इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में आने से पहले पढ़ें ये खबर

उमरिया. अगर आप साल 2023 की बिदाई और 2024 के वेलकम का सेलिब्रेशन बांधवगढ़ में करना चाहते हैं तो यह खबर जरूर देख लीजिए, नहीं तो परेशानी तय है. विंटर वोकेशन से ही बांधवगढ़ में सैलानियों की भरमार है और जनवरी का फर्स्ट वीक पूरा हाउसफुल हो चुका है. ऐसे में प्रचंड ठंड के बीच बिना कंफर्म बुकिंग के बांधवगढ़ जाना परेशानी मोल लेने से कम नहीं है. सैलानियों की भीड़ को देखते हुए टाईगर रिजर्व का प्रबंधन तैयारियों में जुटा है. पर्यटकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए खास इंतजाम भी किए गए है.

कर्मचारी पूरे लाव लश्कर के साथ पार्क और सैलानियों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. पार्क नियमों की निगरानी में कोई कोताही न हो इसके लिए हाथियों के दल और ड्रोन भी तैनात किए गए है ताकि नए साल में भीड़ के दौरान कोई नियम न तोड़े और सैलानी टाईगर सफारी का लुफ्त उठाते हुए न्यू इयर सेलिब्रेट कर सकें.

1242 पर्यटक जा सकेंगे टाइगर सफारी

हम आपको बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में मार्निंग सफारी में 75 और इवनिंग सफारी में 72 जिप्सी वाहन जाने की अनुमति है. इसके अलावा पार्क के तीन बफर क्षेत्र भी है जिसमें 60 जिप्सी वाहन से सैलानी सफारी कर सकते है.

ये भी पढ़ें: ठंड से बचने के लिए बुजुर्ग ने ऐसी जगह लगाया बिस्तर, सोचने से भी डरते हैं लोग, फिर आराम से गुजारी पूरी रात

हाउसफुल होने से बांधवगढ़ में इस दौरान कोर और बफर मिलाकर कुल 1242 पर्यटक हर रोज टाइगर सफारी का लुफ्त उठाएंगे. बांधवगढ़ में नया साल सेलिब्रेट करने के लिए कई बड़े सेलीब्रेटी भी आते हैं, लेकिन इस साल अब तक किसी बड़े सेलीब्रेटी का नाम सामने नहीं आया है.

Tags: Happy new year, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *