- Hindi News
- Business
- Domestic Air Traffic Rises 4.7% In January 2024 To 1.31 Crore Passengers
नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
DGCA के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में डोमेस्टिक एयरलाइंस का कैन्सलेशन रेट 3.67% रहा है।
डोमेस्टिक एयरलाइंस ने जनवरी 2024 में 1.31 करोड़ पैसेंजर्स को सर्विस दी है। पिछले साल की इसी अवधि में डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक का आंकड़ा 1.25 करोड़ रहा था। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के 15 फरवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के दौरान डोमेस्टिक एयरलाइंस के पैसेंजर्स की संख्या में सालाना आधार (YOY) पर 4.69% की ग्रोथ रही।
इंडिगो की हिस्सेदारी जनवरी में 60.2% रही
वहीं जनवरी 2024 में डोमेस्टिक एयरलाइंस का कैंसिलेशन रेट 3.67% रहा। मार्केट शेयर के लिहाज से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की हिस्सेदारी जनवरी में मामूली गिरावट के साथ 60.2% रही। इसके बाद एअर इंडिया दूसरे नंबर पर रही, जिसका मार्केट शेयर 12.2% रहा।
जनवरी में डोमेस्टिक एयरलाइंस का कैन्सलेशन रेट 3.67% रहा
DGCA के आंकड़ों के मुताबिक, विस्तारा और स्पाइसजेट का पैसेंजर लोड फैक्टर (PLF) सबसे ज्यादा रहा। जनवरी 2024 में डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए कुल कैन्सलेशन रेट 3.67% रहा।
इस दौरान सबसे ज्यादा कैन्सलेशन रेट (11.76%) गुरुग्राम की रीजनल एयरलाइन फ्लाइबिग (Flybig) का रहा। इसके बाद इंडिगो (5%), स्पाइसजेट (3.48%), एअर इंडिया (2.06%) का नंबर रहा, जबकि विस्तारा का कैन्सलेशन रेट 0.86% और अकासा एयर का 0.17% था।
कैन्सलेशन की वजहों में मौसम सबसे ज्यादा अहम रहा
कैन्सलेशन की वजहों में मौसम सबसे ज्यादा अहम रहा, जबकि इसके बाद टेक्निकल, ऑपरेशनल और कमर्शियल वजहें भी इसके लिए जिम्मेदार रहीं। करीब 82 फ्लाइट्स रद्द होने की वजह खराब मौसम रही थी।