पटना. बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला गोपालगंज जिले का है, जहां जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. अब इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. मांझी ने नीतीश कुमार की तुलना जनरल डायर से कर दी है. उन्होंने नीतीश कुमार से जो आग्रह किया है वो थोड़ा हैरान करता है.
दरअसल कुछ दिन पहले ही गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से मौत की खबर सामने आई. लेकिन, अभी तक इसकी पुष्टि स्थानीय प्रशासन नहीं कर रहा है, जिसमें दलित समुदाय के लोगों की भी मौत हुई है. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दलितों का मुद्दा उठाकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उनकी तुलना जनरल डायर से कर दी और X पर एक पोस्ट डाल कर लिखा है.
जीतन राम मांझी ने अपने पोस्ट में लिखा- जहरीली शराब के नाम पर दलितों को थोड़ी-थोड़ी मौत क्यों बांट रहें हैं नीतीश जी? एक ही बार”जनरल डॉयर”टाईप लाईन में खड़ा करके सबको गोली मार दीजिये ,आपके नफ़रत का अंत हो जाएगा. ज़हरीली शराब से हो रही मौत को नहीं रोक सकते तो शराबबंदी कानून का क्या मतलब है?कम से कम गुजरात से तो सबक लीजिए.
जीतनराम मांझी के इस बयान का बीजेपी ने समर्थन किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि नीतीश जी का शराबबंदी का फैसला तो गलत था ही. शराबबंदी पूरी तरह से असफल हो गया है और अब ये जानलेवा बनता जा रहा है. लेकिन, नीतीश कुमार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. जहरीली शराब से सबसे ज्यादा दलित समुदाय पर ही असर पड़ रहा है.
जदयू के प्रवक्ता हिमराज राम मांझी के आरोप को गलत बता निशाना साध रहे हैं. प्रवक्ता हिमराज राम कहते हैं कि मांझी जी जब शराबबंदी का फैसला हुआ था. तब आपने भी समर्थन किया था और फैसले को सही बताया आज अपने स्वार्थ में इसका विरोध कर रहे हैं. आप नीतीश कुमार के बारे में जो बोल रहे हैं. जरा सोच लीजिए आपको उन्होंने ही मुख्यमंत्री बनाया था, जिसकी कमाई अभी तक आप खा रहे हैं. आपको ये सब शोभा नहीं देता है.
बहरहाल बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब की बिक्री अवैध रूप से जारी है. इसकी वजह से मौत भी हो रही है. मांझी इसी बहाने दलित का मुद्दा उठा नीतीश कुमार पर जहरीली शराब से हुई मौत के बाद नीतीश कुमार को दलित विरोधी बता निशाना साध रहे हैं. दरअसल मांझी नीतीश कुमार पर उस वक्त से और भी ज्यादा हमलावर हो गए हैं. तभी से नीतीश कुमार ने सदन में मांझी पर तीखा हमला बोला था और अब मांझी नीतीश कुमार को लगातार दलित विरोधी बताकर राजनीतिक हमले कर रहे हैं.
.
Tags: Bihar News, Jitan ram Manjhi, Nitish kumar
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 11:47 IST