उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सूचना आयोग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनता को त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से न्याय मिलना लोकतंत्र की कसौटी है।
योगी ने शुक्रवार को यहां राजधानी के गोमतीनगर स्थित आरटीआई भवन में राज्य सूचना आयोग की शिकायतों एवं अपीलों की ई-फाइलिंग एवं ऑनलाइन सुनवाई की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल एवं मोबाइल ऐप की शुरुआत की।
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की ये कसौटी है कि जनता का शासन है तो जनता को त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से न्याय मिले। भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था मिल सके, पारदर्शी शासन की व्यवस्था केवल भाषणों का मुद्दा न बनें बल्कि व्यवहारिक धरातल पर भी उसे हम सब देख सकें।
योगी ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में कार्यों के निस्तारण, भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश और समयबद्ध तरीके से योग्यता के आधार पर किसी भी कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने के लिए तकनीक अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि तकनीक का उपयोग करके किसी नागरिक के जीवन को हम एक नई राह दिखा सकते हैं।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसारमुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सूचना आयोग को अपने नवीन सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप के लिए बधाई देते हुए कहा कि तकनीक का उपयोग करके हम किसी व्यक्ति के जीवन में सुगमतापूर्वक परिवर्तन ला सकते हैं।’
मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह ने समारोह में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि बहुत तेजी से उत्तर प्रदेश का औद्योगिक एवं आर्थिक विकास हुआ है। सिंह ने कहा कि अब भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त कानून-व्यवस्था का राज कायम हुआ है।’’
बाद में भवेश कुमार सिंह ने पीटीआई- से कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से पारदर्शिता के साथ साथ समय और श्रम की भी बचत होगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।