जदयू विधायक गोपाल मंडल की ढीली की गई अकड़, सस्पेंड हुआ पिस्टल का लाइसेंस, अस्पताल लेकर पहुंचे थे हथियार

हाइलाइट्स

जदयू के विधायक गोपाल मंडल का शस्त्र लाइसेंस निलंबित.
भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने लाइसेंस किया निलंबित.
2 अक्टूबर को अस्पताल में पिस्टल ले जाने को लेकर एक्शन.

विकास कुमार/भागलपुर. नवगछिया गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ भागलपुर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. अस्पताल में पिस्टल लेकर घूमने के मामले को गंभीर मानते हुए भागलपुर डीएम ने विधायक के रिवॉल्वर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. लाइसेंस रद्द करने के बाद डीएम ने इसकी प्रति जिला एसएसपी को भी भेज दी है. विधायक अब अपने साथ पिस्टल लेकर भी नहीं चल सकते हैं. बता दें कि एक सप्ताह पहले भागलपुर के जेएलएनएमसीएच अस्पताल परिसर में में वे हाथ में रिवॉल्वर लेकर घूमते देखे गए थे जो काफी सुर्खियों में रहा था.

जिलाधिकारी ने लिया एक्शन- दरअसल, एक सप्ताह पूर्व जेएलएनएमसीएच अस्पताल परिसर में हाथ में रिवॉल्वर लेकर घूमते गोपाल मंडल का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इसमें बताया गया था कि वह हाथ में पिस्टल लेकर अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में चले गए थे. इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो काफी हंगामा मचा. वीडियो के आधार पर भागलपुर SSP आनंद कुमार ने जांच का आदेश जारी किया था. जांच में मामला सत्य पाया गया. इसके बाद जांच रिपोर्ट मिलने के बाद भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध हथियार हाथ में लेकर घूमने के मामले में नोटिस जारी किया था. अब लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई की गई.

यह था मामला
बता दें कि गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का यह वीडियो तीन अक्तूबर को सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वीडियो में विधायक अपने सरकारी अंगरक्षक के साथ हाथ में रिवॉल्वर लिये मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल परिसर में घूमते दिख रहे थे. बताया जा रहा है कि उनकी पोती वहां भर्ती थी और वे उसे देखने गए थे. लेकिन, हाथ में पिस्टल लेकर अस्पताल पहुंचने से लोगों ने भयभीत होने की बात बताई थी. हालांकि, विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए इसमें कुछ गलत नहीं कहा था. विधायक ने मामले में चोर बदमाशों और राजनीतिक दुश्मनी की वजह से रिवॉल्वर लेकर घूमने की बात कही थी.

मीडियाकर्मियों से की थी बदसलूकी
इसके बाद जब विधायक पटना स्थित जदयू कार्यालय पहुंचे थे तो यहां अस्पताल में हथियार लेकर घूमने के सवाल पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की थी. उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी किया था और पत्रकारों के साथ गाली-गलौच का इस्तेमाल किया था. इसको लेकर हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन ने भी कार्रवाई की बात कही थी. अब जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद हथियार का लाइसेंस निलंबित करने के मामले में विधायक को पत्र भी भेज दिया गया है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *