जड़ से जुड़े पेड़ हमेशा…खेत में काम करती दिखीं राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव ने ‘मां’ लिखकर किया शेयर

हाइलाइट्स

खेत में उतरीं राबड़ी देवी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल.
तेजस्वी ने ‘मां’ लिखकर शेयर किया वीडियो, लोग कर रहे तारीफ.

पटना. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी प्राय: अपने गंवई अंदाज में नजर आती रहती हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम राबड़ी देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें वह अपने खेत में नजर आ रही हैं. वीडियो में वह खेती के काम करती हुई नजर आती हैं. भोजपुरी में उनकी बातचीत भी काफी चर्चा में है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राबड़ी देवी अपने खेत में आते ही मूली उखाड़ती हैं. इसके बाद अपने साथ मौजूद लोगों से कही हैं कि गाय को खाना खिलाया जाए. इसका वह आदेश भी देती हैं. राबड़ी देवी भोजपुरी में कहती हैं कि ‘ल हो पत्तवा गाय क खिला द’. इस वीडियो को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शेयर किया है.

तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में ‘मां’ लिखकर इस वीडियो को साझा किया है. अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. दूसरी ओर राबड़ी देवी ने इसपर प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जड़ो से जुड़ाव ही जीवन की सच्चाई और गहराई से वास्तविक परिचय कराता है.



राबड़ी देवी ने आगे लिखा, जड़ों से जुड़े रहना बंधन नहीं असल जिंदगी है, मुक्ति व युक्ति है. जड़ से जुड़े पेड़ हमेशा पल्लवित, पुष्पित, छायादार, फलदार व गुलजार तथा जड़ से जुड़े इंसान जानकार, जानदार, शानदार, दिलदार, हकदार और वजनदार होते हैं.

Tags: Bihar News, Rabri Devi, RJD leader Tejaswi Yadav



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *