कैनबरा. दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian open) में खेलने का फैसला करने वाले ऑस्ट्रेलिया के एक जज ने सोमवार को पूछा कि देश के कड़े कोरोना नियमों को पूरा करने के लिए वह और क्या कर सकते थे? जोकोविच ने अपने निर्वासन और वीजा रद्द किये जाने को ऑस्ट्रेलिया के फेडरल सर्किट और फैमिली कोर्ट में चुनौती दी है.
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बुधवार को मेलबर्न पहुंचते ही उनका वीजा रद्द कर दिया था, क्योंकि कोरोना टीकाकरण नियमों में मेडिकल छूट पाने के मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरते थे. जोकोविच ने कहा कि उन्हें टीकाकरण का सबूत देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पास सबूत है कि वह पिछले महीने कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे.
जोकोविच ने सौंपे थे मेडिकल छूट के दस्तावेज
सर्किट कोर्ट के जज एंथोनी केली ने पाया कि जोकोविच ने मेलबर्न हवाई अड्डे पर अधिकारियों को टेनिस ऑस्ट्रेलिया की उन्हें दी गई मेडिकल छूट के दस्तावेज सौंपे थे. जज ने जोकोविच के वकील निक वुड से पूछा कि सवाल यह है कि वह और क्या कर सकते थे? जोकोविच के वकील ने स्वीकार किया कि वह और कुछ नहीं कर सकते थे.
नोवाक जोकोविच वीजा मामला : ऑस्ट्रेलियाई सरकार को झटका, सुनवाई टालने की अपील खारिज
उन्होंने कहा कि जोकोविच ने अधिकारियों की समझाने की काफी कोशिश की थी कि ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश के लिये वह जो कुछ कर सकते थे, उन्होंने किया. जज ने इससे पहले उन्हें रिफ्यूजी होटल से बाहर करने के आदेश दिये थे. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुनवाई के दौरान जोकोविच कहां थे, क्योंकि ऑनलाइन सुनवाई के पहले घंटे में वह नजर नहीं आये.
.
Tags: Australian open, Novak Djokovic, Sports news, Tennis
FIRST PUBLISHED : January 10, 2022, 11:16 IST